Advertisement
जमशेदपुर : जुगसलाई व आदित्यपुर कमेटी के बीच मारपीट
मूर्ति आगे ले जाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने किया बल प्रयोग, आधे घंटे तक रुका रहा विसर्जन जमशेदपुर : विजयादशमी के दिन बिष्टुपुर बेलीबोधनवाला घाट में पहले मूर्ति विसर्जन करने के विवाद को लेकर जुगसलाई स्टेशन रोड अौर आदित्यपुर के जयराम स्पोर्टिंग पूजा कमेटी के सदस्य आपस में भिड़ गये. स्थिति पर नियंत्रण […]
मूर्ति आगे ले जाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने किया बल प्रयोग, आधे घंटे तक रुका रहा विसर्जन
जमशेदपुर : विजयादशमी के दिन बिष्टुपुर बेलीबोधनवाला घाट में पहले मूर्ति विसर्जन करने के विवाद को लेकर जुगसलाई स्टेशन रोड अौर आदित्यपुर के जयराम स्पोर्टिंग पूजा कमेटी के सदस्य आपस में भिड़ गये. स्थिति पर नियंत्रण के लिए बिष्टुपुर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
करीब आधे घंटे तक विसर्जन कार्य रुका रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, प्रतिमा को आगे ले जाने को लेकर दोनों कमेटियों के सदस्यों के बीच नोंकझोंक हुई. जयराम स्पोर्टिंग पूजा कमेटी के प्रमुख सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह के बॉडीगार्ड पवन सिंह ने स्टेशन रोड कमेटी के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना को लेकर स्टेशन रोड सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के लाइसेंसी कपिल हुई ने बिष्टुपुर पुलिस और केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी को सूचित कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की. बाद में बिष्टुपुर पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और दोनों पूजा कमेटियों की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ.
आदित्यपुर दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों ने लाइन तोड़कर आगे जाने का प्रयास किया. रोकने पर पूजा कमेटी के वरीय पदाधिकारी के बॉडीगार्ड ने मारपीट शुरू कर दी. मामले में बिष्टुपुर पुलिस और केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी से शिकायत की गयी है. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
कपिल हुई, लाइसेंसी, स्टेशन रोड जुगसलाई दुर्गापूजा कमेटी
बेलीबोधनवाला घाट पर विसर्जन के दौरान लेटलतीफी हो रही थी. हमारी प्रतिमा को लेकर दो ट्रक आगे बढ़ गये थे. तीसरे ट्रक को रोक दिया गया. हमारी कमेटी के लोगों ने काफी अनुरोध किया पर वे नहीं माने. स्टेशन रोड, जुगसलाई कमेटी के सदस्यों ने झगड़ा शुरू किया.
अरविंद सिंह, प्रमुख, जयराम स्पोर्टिंग क्लब, आदित्यपुर
आदित्यपुर और जुगसलाई की कमेटी के सदस्यों के बीच मारपीट हो गयी थी. मौके पर तैनात पुलिस ने बल प्रयोग करके स्थित को नियंत्रण में लिया. मारपीट करने वाले बॉडीगार्ड पवन सिंह के खिलाफ रिपोर्ट किया जायेगा. यदि वहां कोई समस्या थी तो घाट पर मौजूद पदाधिकारियों को सूचित करना चाहिए था.
राजेश प्रकाश सिन्हा,थाना प्रभारी बिष्टुपुर
जुगसलाई व लोको पूजा कमेटी के बीच नोक-झोंक
जमशेदपुर. विसर्जन जुलूस के दौरान बिष्टुपुर ट्रैफिक सिग्नल के समीप जुगसलाई अौर लोको, परसुडीह दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों के बीच नोंक-झोंक हो गयी. बिष्टुपुर पुलिस ने मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement