कहा कि अवधि को लेकर यूनियन के पास विकल्प शेष नहीं रह गया था
Advertisement
पीएन सिंह के कार्यकाल में बन गयी थी सात वर्ष की अवधि पर सहमति
कहा कि अवधि को लेकर यूनियन के पास विकल्प शेष नहीं रह गया था जमशेदपुर : टाटा स्टील में सोमवार को हुए ग्रेड रिवीजन दौरान सात वर्ष की अवधि के लिए समझौता हुआ. टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने अवधि का ठीकरा पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में सोमवार को हुए ग्रेड रिवीजन दौरान सात वर्ष की अवधि के लिए समझौता हुआ. टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने अवधि का ठीकरा पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह के सिर पर फोड़ा. वर्ष 2014 में हुए ग्रेड रिवीजन समझाैते के नोट ऑफ कन्क्लूजन को दिखाते हुए यूनियन नेतृत्व ने दावा किया कि प्रबंधन के साथ इस पर सहमति पूर्व में ही बन गयी थी. वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष व एमडी के हस्ताक्षर वाले एक कागजात को सबूत के तौर पर पेश किया गया. कहा गया कि अवधि को लेकर यूनियन के पास कोई विकल्प शेष नहीं रह गया था.
यूनियन नेतृत्व ने किया बेहतर समझाैता
जमशेदपुर : ग्रेड रिवीजन समझौता होने के बाद बिष्टुपुर स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व व ऑफिस बियररों का स्वागत किया गया. सत्तापक्ष के समर्थक कमेटी मेंबरों ने कहा कि मंदी के वर्तमान दौर में यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने बेहतर वेज दिलाया है. कर्मचारियों को लाभ दिलाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement