खड़ंगाझाड़ की 75 वर्षीय गौरी प्रमाणिक को मृत बता राशन कार्ड कर दिया गया था लॉक
‘प्रभात खबर’ में खबर के प्रकाशित होने के बाद विभाग हुआ गंभीर
जमशेदपुर : खड़ंगाझाड़ कार्तिकनगर गणेश मंदिर के समीप रहने वाली 75 वर्षीय गौरी प्रमाणिक को मृत बता राशन बंद किये जाने के मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ने राशन कार्ड चालू करने के लिए अपनी अनुशंसा करके जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पास अॉनलाइन अनुरोध भेज दिया है.
इस मामले को ‘प्रभात खबर’ द्वारा प्रकाशित किये जाने के बाद विभाग ने गंभीरता दिखायी है. वहीं, गुरुवार से राशन कार्ड बनाने वाले सॉफ्टवेयर को राज्य मुख्यालय से बंद किया गया है, इस सॉफ्टवेयर के 8-10 दिनाें के बाद खुलने पर कार्ड बनाने का दावा राशनिंग विभाग न किया है. गौरतलब है कि गौरी प्रमाणिक मृत मानते हुए उनका राशन कार्ड लॉक कर दिया था, तब से वृद्ध महिला को राशन व केरोसिन मिलना बंद हो गया था. इसके बाद महिला ने राशन कार्ड को चालू कराने के लिए उपायुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित गुहार लगायी थी.