30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर की शिक्षिका संध्या प्रधान राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

आदित्यपुर : शिक्षा की गुणवत्ता, इनोवेशन समेत पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए देशभर के 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को विज्ञान भवन में झारखंड समेत जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के शिक्षकों को सम्मानित किया. आदित्यपुर न्यू कॉलोनी मध्य […]

आदित्यपुर : शिक्षा की गुणवत्ता, इनोवेशन समेत पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए देशभर के 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को विज्ञान भवन में झारखंड समेत जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड के शिक्षकों को सम्मानित किया. आदित्यपुर न्यू कॉलोनी मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया.

सम्मान मिलने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में श्रीमती प्रधान ने कहा, मैं 1988 में शिक्षक बनी. शिक्षा के विकास के लिए कार्य किया, जिसका आज फल मिला है. सम्मान में उन्हें 50 हजार की राशि, चांदी का मेडल, पेन ड्राइव व स्मृति चिह्न दिया गया है. उन्होंने कहा, हमारे विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है. सम्मान में मिली 50 हजार रुपये की राशि से स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण कराउंगी. स्कूल में 780 छात्र हैं, जिसमें 63 फीसदी लड़कियां हैं. स्कूल को फाइव स्टार रैंकिंग है. शिक्षिका संध्या प्रधान पश्चिमी सिंहभूम के सोनुआ प्रखंड के कुला गांव की रहने वाली हैं. उनका ससुराल गोइलकेरा के कुआ गांव में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें