जमशेदपुर : मानगो के बालीगुमा फीडर व कुंवर बस्ती सब स्टेशन क्षेत्र में रविवार की सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी. बालीगुमा फीडर के त्रिवेणी, बालीगुमा, सुकना बस्ती, वास्तु विहार सहित कई बस्तियों में बिजली नहीं रहेगी.
उक्त क्षेत्र में वोल्टॉस एजेंसी द्वारा कई कार्य किये जाने को लेकर मानगो पावर सब स्टेशन से शटडाउन लिया गया है. वहीं, दूसरी ओर कुंवर बस्ती फीडर में सुबह 11 से 11.30 बजे तक भी शटडाउन लिया गया है. इस दौरान कुंवर बस्ती, जाकिर नगर, हरिजन बस्ती, मुंशी मोहल्ला और दाईगुट्टु में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.