संकट : दूसरे दिन भी पानी के लिए मचा हाहाकार, जलाआपूर्ति बाधित होने से हजारों लोगों को हुई परेशानी
जमशेदपुर :मानगो जलापूर्ति योजना के लाभुकों को बुधवार की सुबह में प्रेशर कम होने और शाम में बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल संकट से जूझना पड़ा. सुबह में किसी इलाके में 10 मिनट, तो किसी इलाके में आधे घंटे से कम समय तक ही पानी सप्लाई हुई, लेकिन शाम में बिजली नहीं रहने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो सकी.
इसके कारण मानगो के लोगों को दूसरे दिन भी पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. इंटेकवेल में लिकेज की मरम्मत कार्य के कारण मंगलवार को पूरे मानगो में जलापूर्ति ठप था. इसके कारण 17 हजार से ज्यादा घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों में जलापूर्ति नहीं होने से लगभग 85 हजार लोग पानी के लिए तरस गये. वहीं, शंकोसाई, सुभाष कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, डिमना बस्ती, रामनगर, श्यामनगर, हयातनगर, कालिकानगर, नित्यानंद कॉलोनी सहित अन्य मोहल्लों के लोग टिस्को इलाकों से पानी लाने को विवश रहे.
मरम्मत कार्य पूरा : सुवर्णरेखा नदी के पास इंटेकवेल में लिकेज मरम्मत कार्य मंगलवार की रात ही पूरा हो गया था, लेकिन पाइप लाइन के खाली होने से प्रेशर काफी कम रहा, जिससे सुबह के समय पानी सप्लाई तरीके से नहीं हो सकी. वहीं, शाम में बिजली आपूर्ति ठप रहने से मानगो के ज्यादातर इलाकों पानी आपूर्ति प्रभावित रही. पेयजल विभाग की ओर से बुधवार की सुबह से मानगो के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुचारू होने का दावा किया गया था, लेकिन दावा फेल हो गया.
आज टैंकर से भी नहीं हुई पानी की आपूर्ति : मानगो नगर निगम की ओर से बुधवार को टैंकर से पानी की सप्लाइ नहीं की गयी. इसका कारण विभागीय तालमेल नहीं होना माना जा रहा है.