टोकन के आधार पर ही कागजात की जांच कर जेएनएसी देगी सर्वे आइडी
जमशेदपुर :जेएनएसी में शुक्रवार को बागुनहातु में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के चयनित आवेदकों के बीच दो घंटे में नौ सितंबर तक का टोकन बांट दिया गया. टोकन के आधार पर ही अब तय तिथि को आवेदक के कागजात की जांच जेएनएसी में कर उन्हें सर्वे आइडी दी जायेगी, ताकि आवेदक संबंधित बैंक में जाकर चालान व कागजात जमा कर सकें. शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे से ही टोकन लेने के लिए आवेदकों की भीड़ जेएनएसी कार्यालय में जुट गयी थी, जिसकाे देखते हुए साकची थाना से महिला पुलिस को जेएनएसी कार्यालय में तैनात किया गया.
12 को बकरीद के दिन भी मिलेगा टोकन. 12 अगस्त को बकरीद के दिन भी चयनित आवेदकों को जेएनएसी कार्यालय अवधि में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक टोकन मिलेगा. जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि भीड़ को देखते हुए 12 अगस्त को अवकाश के दिन भी विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के आदेश से टोकन बांटने का निर्णय लिया गया है. जेएनएसी में अब तक लगभग 1400 से अधिक आवेदक के दस्तावेज की जांच के बाद सर्वे आइडी दी जा चुकी है.
चालान जमा होने के बाद होगी लॉटरी. आइडी मिलने के बाद आवेदक को बैंक में 200 रुपये का चालान के साथ कागजात जमा करने के बाद आवास के लिए लॉटरी होगी.