जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा हर शनिवार आयोजित लोकमंच कार्यक्रम में उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने लोगों के सवालों का जवाब दिया अौर समस्याओं का समाधान किया. सुबह 11 से एक बजे तक चले कार्यक्रम में गोलमुरी की एक छात्रा ने जानना चाहा कि पिता मजदूर हैं, वह आगे पढ़ना चाहती है, पैसे का अभाव में यह कैसे संभव होगा.
Advertisement
पिता को जारी असंगठित मजदूर के कार्ड पर उनके बच्चों को मिल सकता है छात्रवृत्ति का लाभ
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा हर शनिवार आयोजित लोकमंच कार्यक्रम में उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद ने लोगों के सवालों का जवाब दिया अौर समस्याओं का समाधान किया. सुबह 11 से एक बजे तक चले कार्यक्रम में गोलमुरी की एक छात्रा ने जानना चाहा कि पिता मजदूर हैं, वह आगे पढ़ना चाहती है, पैसे का अभाव में […]
उपश्रमायुक्त ने बताया कि लेबर अॉफिस जाकर पिता का असंगठित मजदूर कार्ड बनवा ले, उस कार्ड से छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा जो आपकी पढ़ाई में सहायक होगा.
इसी तरह सरजामदा निवासी कामेश्वर हांसदा ने डेट अॉफ गलत दर्ज होने के कारण पीएफ सेटेलमेंट रुका होने, विनय कुमार चंद्रवंशी ने बैंक में 11 साल से सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने के बावजूद पीएफ नहीं मिलने, गदरा निवासी धनंजय कुमार ने निजी स्कूल में असिस्टेंट होने के बावजूद पीएफ नहीं मिलने, भुइयांडीह निवासी राजकुमार साह ने तीन साल से पीएफ नहीं कटने की शिकायत की. उपश्रमायुक्त ने सभी को पीएफ अौर डीएलसी अॉफिस में शिकायत दर्ज कराने का सुझाव दिया.
इसके अलावा बहरागोड़ा निवासी रोशन कुमार श्रीवास्तव, बिरसानगर के राम निरंजन शर्मा, कदमा के दिनेश बागची, पोटका के मनोज सरदार, आदित्यपुर के विनोद कुमार द्विवेदी, पोटका के सुरभि सरदार, सोनारी के राहुल पात्रा, साहिल कुमार, पोटका के विष्णु, राजेश कुमार ने भी अपनी समस्याओं को रखा.
आशीष, कर्मचारी : कितने समय तक काम करने के बाद ग्रेच्युटी ले सकते हैं?
जवाब : ठेकेदार के अधीन पांच साल से अधिक काम करने पर ग्रेच्युटी के हकदार हैं.
कृष्णा मुंडा, सोनारी- इंटरस्टेट माइग्रेशन का निबंधन कहां होता है, इसके लिए क्या करना होगा?
जवाब : जिस राज्य के निवासी हैं उसी राज्य में इंटरस्टेट माइग्रेशन का निबंधन होगा.
दीन मोहम्मद, जुगसलाई : सरकारी योजनाअों में मजदूरी बहुत कम है, इसकी जानकारी दें.
जवाब : जिले में 11 प्रखंड है अौर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एक ही है, लेबर आफिस में आवेदन देकर जानकारी ले सकते हैं.
सजल दत्ता, बिरसानगर : ठेकेदार के अधीन सात साल से काम कर रहा हूं, अब वह हटाना चाह रहे हैं?
जवाब : ठेकेदार की शिकायत श्रम अधीक्षक के पास करें
गौतम गोप, सोनारी : असंगठित श्रमिक योजनाअों के लाभ के बारे में जानकारी दें
जवाब : आप असंगठित श्रमिक के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें, इसके तहत सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा.
ज्योतिष चंद्र गोराई, गालूडीह : मैं लोक कलाकार हूं, क्या मुझे असंगठित श्रमिक योजना का लाभ मिलेगा?
जवाब : बिल्कुल, आप असंगठित श्रमिक योजना का कार्ड बना लें, कार्ड लेबर अॉफिस एग्रिको में श्रमिक मित्र से संपर्क कर बन जायेगा
सुशील कुमार, गोविंदपुर : श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की जानकारी दें
जवाब: नजदीक के प्रज्ञा केंद्र से पेंशन कार्ड बनवा लें, प्रतिमाह न्यूनतम 50 अौर अधिकतम 2 सौ रुपये अंशदान राशि देय होगा, 60 वर्ष का उम्र पूरा करने पर तीन हजार प्रतिमाह पेंशन शुरू हो जायेगी.
सुभद्रा गोप, सरजामदा : छात्रवृत्ति का लाभ कैसे मिल सकता है?
जवाब: अपने पिताजी का असंगठित श्रमिक योजना कार्ड बनवा लें, छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा.
सोमलाल सरदार, पोटका : पेटिंग का काम करते हैं, इसके अंतर्गत कोई योजना का लाभ कैसे मिलेगा
जवाब : डीएलसी अॉफिस में जाकर लेबर कार्ड बनवा लें, योजना का लाभ मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement