स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में ग्रेजुएट की 378 छात्राओं के फेल होने पर प्रदर्शन
जमशेदपुर : स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में 378 छात्राओं के फेल होने के विरोध में शनिवार को सैकड़ों छात्राओं ने ग्रेजुएट कॉलेज का गेट जाम कर दिया और नारेबाजी की. गेट बंद कर छात्राएं सामने ही धरने पर बैठ गयीं. शिक्षक-शिक्षिकाओं को परिसर में प्रवेश करने से रोका गया और छात्राएं वाहनों के आगे लेट गयीं. आंदोलनकारी छात्राओं से कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके धंजल की तीन चरण में वार्ता हुई और लिखित आश्वासन पर आंदोलन खत्म हुआ.
कुछ ऐसा है पूरा मामला : कोल्हान विवि की ओर से संचालित स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा में जनरल नॉलेज एंड करेंट अफेयर्स के पेपर में 3200 से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुई हैं. संबंधित परीक्षा ओएमआर सीट से ली गयी है. ग्रेजुएट कॉलेज में संबंधित पेपर के साथ-साथ आंतरिक अंक भी कम मिलने के कारण भी कुछ छात्राओं का परिणाम खराब रहा. ेइसी मुद्दे काे लेकर शनिवार को कॉलेज की निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष कृतिका कुमारी तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्राओं की ओर से शिक्षक नहीं, शिक्षा चाहिये का नारा दिया गया.
इसके तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं का बहिष्कार किया गया. कॉलेज प्रशासन से मांग की गयी कि वह विवि प्रशासन पर संबंधित पेपर की परीक्षा दाेबारा आयोजित करवाने को कहे. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी. इसके बाद छात्राओं ने आंदोलन की राह पकड़ ली.