जमशेदपुर : काली मंदिर, कुंवर बस्ती, बारीडीह, बिरसानगर और करनडीह बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बुधवार को पूरे दिन बिना बिजली के रहनी पड़ेगी. काली मंदिर के पारडीह फीडर और कुंवर बस्ती के चाणक्यपुरी फीडर में एलटी केबल का काम होने के कारण शट डाउन लिया जायेगा. इस कारण से दोनों फीडर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी.
Advertisement
करनडीह, पारडीह, कुंवर बस्ती व बिरसानगर में आज गुल रहेगी बिजली
जमशेदपुर : काली मंदिर, कुंवर बस्ती, बारीडीह, बिरसानगर और करनडीह बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं को बुधवार को पूरे दिन बिना बिजली के रहनी पड़ेगी. काली मंदिर के पारडीह फीडर और कुंवर बस्ती के चाणक्यपुरी फीडर में एलटी केबल का काम होने के कारण शट डाउन लिया जायेगा. इस कारण से […]
बिजली एजेंसी वोल्टास लिमिटेड द्वारा दोनों फीडरों में एलटी केबल लगाने और चार्ज करने का काम किया जायेगा. वही करनडीह सब स्टेशन में भी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी. इस दौरान चार खंभा रोड, करनडीह मेन रोड, रेलवे अस्पताल के आसपास के उपभोक्ताओं को पूरे दिन बिना बिजली के ही रहनी पड़ेगी.
मानगो के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि सभी जगहों पर एलटी केबल का काम पूरा होने के बाद शट डाउन को समाप्त कर दोनों सब स्टेशनों में बिजली सप्लाइ की जायेगी. पूरे दिन चारों क्षेत्रों में बिजली की सप्लाइ नहीं होने के कारण क्षेत्र के करीब 70-80 हजार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं दूसरी ओर गोविंदपुर सब स्टेशन के बारीडीह बस्ती के प्रगति नगर, बिरसानगर जोन नंबर दो, चार, छह व सात में सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी. वोल्टास एजेंसी द्वारा केबल लगाने, ट्रांसफॉर्मर चार्ज करने सहित कई कार्य को लेकर शट डाउन लिया गया है. काम पूरा होने के बाद सभी क्षेत्रों में सप्लाइ दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement