25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों ने दी हरी झंडी ग्रामसभा के लोग बैठक से रहे दूर

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत सारजामदा में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट विवाद की जांच को विश्व बैंक की चार सदस्यीय टीम दक्षिण सारजामदा पंचायत सचिवालय भवन में रविवार को बैठक की. लेकिन बैठक में ग्रामसभा का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा, जो कि योजना का विरोध कर रहे हैं. विश्व बैंक […]

जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत सारजामदा में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट विवाद की जांच को विश्व बैंक की चार सदस्यीय टीम दक्षिण सारजामदा पंचायत सचिवालय भवन में रविवार को बैठक की.

लेकिन बैठक में ग्रामसभा का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा, जो कि योजना का विरोध कर रहे हैं. विश्व बैंक की टीम ने बताया कि वे विश्व बैंक की पॉलिसी के तहत जलापूर्ति योजना का निर्माण हुआ है कि नहीं उसे देखने आये हैं. साथ ही यदि योजना को लेकर काेई विवाद है, तो उसके बारे में जानने आये हैं.
बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, जल सहिया व ग्रामीणों ने विश्व बैंक की टीम को बताया कि उन्हें जलापूर्ति योजना को लेकर कोई विरोध नहीं है. इन्होंने बताया कि जलापूर्ति योजना जनहित में धरातल पर उतारा जा रहा है.
इसलिए योजना को अविलंब पूरा किया जाये. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मुखिया कुमलेन हेरेंज, तितुस हेरेंज, मुखिया सुमी केराई, पीएचडी के शिशिर सोरेन, अनिता महतो, बसंती बास्के, शिवलाल लोहरा, कंचन तिग्गा, सिनी सोरेन, सिनगो टुडू आदि मौजूद थे.
योजनाओं को सही से नहीं हो रहा है देखरेख : झारखंड पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष सह जमशेदपुर कमल क्लब के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने कहा कि बागबेड़ा-गोविंदपुर जलापूर्ति योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन कार्य का सही से देखरेख नहीं हो रहा है. गदड़ा में बने जलमीनार से पानी टपक रहा है.
वहीं, पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़क पर जो गड्ढा किया गया, उसे शिकायत करने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया है. सारजामदा में बने जलमीनार के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण में एक भी पिलर नहीं दिया गया है. साथ ही इन योजनाओं में कई तरह की खामियां है. इसकी निगरानी करने वाला कोई नहीं है.
गदड़ा व राहरगोड़ा में घर-घर पाइप कनेक्शन का काम अविलंब पूरा हो : गदड़ा में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि लोगों को कनेक्शन तो दिया गया है, लेकिन नियमित पानी की अापूर्ति नहीं की जा रही है.
गदड़ा व राहरगोड़ा में अभी तक घर-घर पाइप कनेक्शन का काम पूरा नहीं किया गया है. वहीं, गदड़ा कॉलेज के समीप बनाये गये जलमीनार के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. टंकी अभी से सीपेज कर रहा है. इसकी शिकायत बीडीओ एवं पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को की गयी.
बावजूद जांच नहीं हुई. कहा जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने के नाम से गदड़ा, राहरगोड़ा और बारीगोड़ा का मुख्य पथ को गड्ढा कर दिया गया. उसके बाद उसे मिट्टी भरकर छोड़ दिया गया है. इससे हमेशा दुर्घटना होती है. सड़क को अविलंब पक्कीकरण किया जाये.
इस मांग को लेकर जल्द ही पंचायत प्रतिनिधि व ग्राम वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर लिखित शिकायत करेगा. उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है, ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में विश्वजीत भगत, बिरजू पात्रो, राजू सामंत, मोहन भगत, विजय पूरती समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें