17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो चालक ताक पर रख रहे हैं यातायात नियम : जहां मन किया बना दिया ऑटो स्टैंड

निखिल सिन्ह, जमशेदपुर : शहर में यातायात नियमों के अनुपालन में बड़ी बाधा टेंपो चालकों को माना जाता है. सड़क पर अचानक सवारी लेने के लिए वाहनों को रोक देने से कई दुर्घटनाएं हाे चुकी है. दर्जनों की संख्या में ऑ‍टो स्टैंड मनमाने तरीके से बनाकर लिये गये है जिनकी वैधता का दावा वर्षों से […]

निखिल सिन्ह, जमशेदपुर : शहर में यातायात नियमों के अनुपालन में बड़ी बाधा टेंपो चालकों को माना जाता है. सड़क पर अचानक सवारी लेने के लिए वाहनों को रोक देने से कई दुर्घटनाएं हाे चुकी है. दर्जनों की संख्या में ऑ‍टो स्टैंड मनमाने तरीके से बनाकर लिये गये है जिनकी वैधता का दावा वर्षों से उनकी मौजूदगी के आधार पर किया जाता है.

यदा-कदा प्रशासन द्वारा चलाये गये अभियान टेंपो चालकों की मनमानी पर अंकुश लगा पाने में नाकाम रहा. साकची में गोलमुरी की ओर जाने वाले स्टैंड में ऑटो को बेतरतीब तरीके से लगाने व सड़क पर खड़ा कर सवारी लेने से हर दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. छोटी-छोटी बात पर ऑटो चालक मारपीट पर उतारू हो जाते है. दुकानों के सामने ऑटो लगा देने से भी कई बार टकराव होता रहा है.
सिंहभूम चेंबर की पहल भी नहीं आयी काम. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने एसएसपी अनूप बिरथरे समेत पूर्व के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू का ध्यान टेंपो चालकाें के कारण यातायात में आने वाले व्यवधान की ओर दिलाया था.
चेंबर ने टेंपो चालकाें को नियमानुसार टेंपो चलाने और स्टैंड में ही गाड़ी खड़ी कराना सुनिश्चित कराने का अनुरोध प्रशासन से किया था लेकिन यह पहल भी प्रभावी नहीं हो सकी.
स्टेशन पुल पर बना दिया टेंपो स्टैंड
टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस जाने वाले रास्ते में रेलवे ब्रिज पर ही टेंपो चालकों ने स्टैंड बना लिया है. प्रशासन के स्तर से उसे हटाने के तमाम प्रयास विफल रहे है.
पुल के किनारे पर ऑटो पड़ाव के कारण हर दिन यहां जाम लगना आम बात है. हजारों लोग प्रतिदिन परेशान होते पर ठोस कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता. पुल पर सवारी बैठाने के चक्कर में भी हर दिन जाम लगता है.
पार्क गेट रोड पर खड़ी कर बैठाते है सवारी
साकची से मानगो जाने वाले पार्क रोड के सामने गोलचक्कर पर सड़क पर ही ऑटो लगाकर सवारी उठाने से जाम होता है और लोगों को परेशानी भी होती है. पहले साकची पुलिस और यातायात विभाग की ओर से टेंपो चालकों को चेतावनी दी गयी है लेकिन स्थिति वहीं बनी हुई है.
बर्मामाइंस गोलचक्कर पर बना दिया स्टैंड
बर्मामाइंस गोलचक्कर के समीप ऑटो स्टैंड पूर्व से है. उधर ऑटो चालकों ने बर्मामाइंस गोलचक्कर से साकची की ओर जाने वाली सड़क पर भी एक स्टैंड बना लिया है.
इस तरह यहां दो स्टैंड बन गये है. कभी-कभी सवारी बैठाने को लेकर दोनों स्टैंड के चालक आपस में भिड़ जाते है. यहां सड़क चौड़ीकरण का लाभ भी आम लोगों को ऑटो चालकों के कारण नहीं मिल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें