जमशेदपुर : साकची में पीएफ ऑफिस के बाथरूम में क्लर्क राम नरेश प्रसाद (52) की लाश फंदे से लटकी मिली. वे पीएफ कार्यालय में अकाउंट विभाग में कार्यरत थे. तीन माह पूर्व ही उनका तबादला हुआ था. घटना बुधवार रात की है. रथयात्रा को लेकर गुरुवार को ऑफिस बंद था. उन्होंने घर में बता रखा था कि उन्हें शादी में रांची जाना है, शुक्रवार को ड्यूटी करने के बाद घर लौटेंगे.
इस कारण परिजनों ने भी सुध नहीं ली. शुक्रवार को ऑफिस खुलने पर एक कर्मचारी बाथरूम गया तो दरवाजा बंद देखा. उसने जबरन दरवाजा खोला तो रामनरेश प्रसाद को फंदे से लटकता पाया. सूचना पर साकची थाना की पुलिस पहुंची. मृतक के परिजन भी पीएफ कार्यालय पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम होगा. शुक्रवार देर शाम भतीजा सुदेश कुमार प्रसाद साकची थाना पहुंचे. हत्या की शिकायत दर्ज करायी. जिसमें पीएफ कार्यालय के कर्मचारी पर हत्या का आरोप लगाया.