जमशेदपुर : राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला के बीच ट्रैक व सिग्नलिंग सिस्टम के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है. यह कार्य मार्च माह तक चलेगा. फरवरी माह में डाउन लाइन में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार तथा अप लाइन में बुधवार एवं शनिवार को कार्य को लेकर टाटानगर होकर गुजरने वाली 11 ट्रेने प्रभावित होंगी.
Advertisement
जमशेदपुर : ब्लॉक में फंसेंगी टाटा की 11 ट्रेनें
जमशेदपुर : राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला के बीच ट्रैक व सिग्नलिंग सिस्टम के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है. यह कार्य मार्च माह तक चलेगा. फरवरी माह में डाउन लाइन में मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार तथा अप लाइन में बुधवार एवं शनिवार को कार्य को लेकर टाटानगर होकर गुजरने वाली 11 ट्रेने प्रभावित होंगी. विलंब से खुलेंगी […]
विलंब से खुलेंगी ये ट्रेनें : हर सोमवार व गुरुवार को 18029 डाउन कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 1.30 घंटा विलंब से खुलेगी. शुक्रवार कोे 22843 डाउन बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 4 घंटा विलंब से रवाना होगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द : हर मंगलवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, शुक्रवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, बुधवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, मंगलवार को 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर, शुक्रवार को 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर, शनिवार को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी.
नियंत्रित की जायेंगी ट्रेनें : हर बुधवार व शनिवार को 12810 हावड़ा-मुंबई मेल को खड़गपुर एवं चक्रधरपुर स्टेशन के बीच 2 घंटे नियंत्रित किया जायेगा.
दो अगस्त तक राजनंदगांव में रुकेगी ज्ञानेश्वरी : कुर्ला-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अब 2 अगस्त तक राजनंदगांव में रुकेगी. राजनंदगांव में अप-डाउन में ज्ञानेश्वरी के ठहराव का विस्तार दिया गया है. प्रायोगिक तौर पर यह ठहराव छह माह के लिए दो मिनट का होगा. कुर्ला से आने के दौरान ट्रेन 1:04 बजे आयेगी और 1:06 में खुलेगी. हावड़ा से जा रही ज्ञानेश्वरी 12:41 बजे पहुंचेगी और 12:43 में रवाना होगी.
बिलासपुर ब्लॉक में फंसी इतवारी, अंत्योदय : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर- रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच ब्लॉक का असर टाटानगर होकर चलने वाली इतवारी पैसेंजर और अंत्योदय एक्सप्रेस के परिचालन पर पड़ेगा. जिसके कारण आगामी 25 फरवरी तक ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा. इस दौरान डाउन, मिडिल और अप रेल लाइनों पर आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जायेगा. विलंब से रवाना होंगी ट्रेनें : 10 व 24 फरवरी (रविवार) को टाटानगर से रवाना होने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर टाटानगर से 4 घंटे विलंब से रवाना होगी जबकि 16 फरवरी (शनिवार) को इतवारी से खुलने वाली 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर इतवारी से 4 घंटा विलंब से खुलेगी. नागपुर में 30 मिनट रोकी जायेगी अंत्योदय : 17 फरवरी (रविवार) को कुर्ला से खुलने वाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को नागपुर में 30 मिनट नियंत्रित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement