जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ व मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली नयी एजेंसी शिवा प्रोटेक्शन ने शुक्रवार को कामकाज संभाल लिया. वहीं सरकार द्वारा वार्ड ब्वॉय, ड्रेसर को हटाने व कंप्यूटर ऑपरेटर, सफाई कर्मचारियों की संख्या कम करने के विरोध में कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर एक घंटे तक हंगामा किया.
हंगामे के कारण एक घंटे तक रजिस्ट्रेशन बंद रहा. हंगामा व विलंब को लेकर कई मरीज वापस लौट गये. हालांकि लाइन में लगे मरीज व उनके परिजनों ने भी विलंब को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर अधीक्षक ने दूसरे जगह से कर्मचारी को बुलाकर रजिस्ट्रेशन शुरू कराया.
अधीक्षक ने आंदोलित कर्मियों को बताया कि कर्मचारी बढ़ाने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. जो लोग काम नहीं करना चाहते हैं वे लोग काम छोड़कर जा सकते है. उसके बाद सभी कर्मचारी अपने काम में लग गये. इमरजेंसी के ड्रेसिंग रूम को भी कुछ देर के लिए बंद किया गया. पर अधीक्षक के कहने पर चालू किया गया.