जमशेदपुर : परसुडीह के गोलपहाड़ी मंदिर के पास गैंगवार में अपराधी सुब्रतो सरकार उर्फ कपालू की हत्या करने का मुख्य आरोपी गणेश पात्रो को परसुडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर हत्या में प्रयोग में लाया गया पत्थर भी बरामद कर लिया है. मामले को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि घटना 13 जुलाई 2018 की है. उस दिन सुब्रतो शाम 6.30 बजे अपने दो साथियों के साथ गोलपहाड़ी मंदिर गया था.
तीनों मंदिर के पास बैठकर खा-पी रहे थे. तभी दो युवक आया और उससे मारपीट शुरू कर दी. इस बीच मौका पाकर सुब्रतो ने अपने साथी मनीष कुमार को फाेन किया और हमला होने की जानकारी दी. बदमाशों ने सुब्रतो का मोबाइल छीना और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. इस मामले के दो अन्य अारोपी पूर्व में ही जेल जा चुके हैं.
घटनास्थल पर ही छुपा रखा था पत्थर : पुलिस ने बताया कि गणेश पात्रो अपने साथियों के साथ मिल कर सुब्रतो की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद गणेश खून लगे हुए पत्थर को घटनास्थल से कुछ दूरी पर उलटा कर छुपा दिया, जिसे पुलिस नहीं ढूंढ़ पा रही थी. जब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि जिस पत्थर से हत्या की गयी थी, वह गोलपहाड़ी के पास ही छुपाया गया है. इसके बाद पत्थर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिस पर खून लगा हुआ है.