जमशेदपुर : रविवार को रांची विवि के रसायन शास्त्र विभाग में फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड (फुटाज) की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में राज्य के सातों विवि के 100 से अधिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता फुटाज के अध्यक्ष डॉक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. बैठक में रांची विवि के कुलपति रमेश चंद्र पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक को विभिन्न विवि के शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.
बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि शिक्षकों के विभिन्न मांगों के समर्थन में आगामी 5 फरवरी को राज्य के सभी विवि व कॉलेज के शिक्षक एक दिन के हड़ताल पर रहेंगे और तालाबंदी करेंगे. 14 फरवरी को अपनी मांगों के समर्थन में राज्य के विवि व कॉलेज के शिक्षक संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
इस दौरान 5 फरवरी से 14 फरवरी तक शिक्षक परीक्षा संबंधी कार्यों का बहिष्कार करेंगे. यदि 14 फरवरी के प्रदर्शन के बाद भी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ , तो 20 फरवरी को शिक्षकों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक होगी और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया जायेगा.