Advertisement
जमशेदपुर : शहर खुले में शौच मुक्त है या नहीं : सर्वे टीम
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयी टीम ने दूसरे दिन रविवार को शहर के शास्त्रीनगर, मानगो बस स्टैंड, भुइयांडीह, काशीडीह, बाराद्वारी, कुम्हारपाड़ा, साकची स्ट्रेट माइल रोड, एसएनपी एरिया, बिष्टुपुर बाजार समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान टीम ने साफ-सफाई, शौचालय की सफाई व इस्तेमाल, डोर-टू डोर कचरा उठाव को देखा अौर लोगों […]
जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आयी टीम ने दूसरे दिन रविवार को शहर के शास्त्रीनगर, मानगो बस स्टैंड, भुइयांडीह, काशीडीह, बाराद्वारी, कुम्हारपाड़ा, साकची स्ट्रेट माइल रोड, एसएनपी एरिया, बिष्टुपुर बाजार समेत कई क्षेत्रों का दौरा किया.
इस दौरान टीम ने साफ-सफाई, शौचालय की सफाई व इस्तेमाल, डोर-टू डोर कचरा उठाव को देखा अौर लोगों से फीडबैक लिया. शास्त्रीनगर के नदी किनारे क्षेत्र में सर्वे के दौरान लोगों से फीडबैक लेते हुए सर्वे टीम ने पूछा कि क्या शहर सच में खुले में शौच मुक्त है. (जेएनएसी अोडीएफ प्लस प्लस घोषित है).
लोगों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दर्ज करायी. कुछ लोगों ने क्षेत्र को अोडीएफ बताया, जबकि कुछ लोगों ने कागज पर अोडीएफ बताया. सर्वे टीम ने लोगों के फीडबैक को एप में दर्ज किया.
सर्वे टीम ने शास्त्रीनगर में सफाई अौर कचरा निस्तारण की क्या व्यवस्था है देखा तथा शौचालय के इस्तेमाल अौर सफाई का जायजा लिया. साथ ही अॉन साइट कंपोस्ट साइट को भी देखा. हरी सब्जी के कचरे के निस्तारण के लिए बनाये गये 25 एमटी के कंपोस्टिंग साइट को देखा.
टीम जहां-जहां गयी वहां सफाई व्यवस्था के संबंध में लोगों से फीडबैक लिया अौर जेएनएसी के दस्तावेजी दावे से उसका मिलान किया. साफ-सफाई की व्यवस्था पर लोगों ने संतोषप्रद फीडबैक दिया अौर बताया कि क्षेत्र में कचरा उठाव के लिए गाड़ियां आती है.
सफाई कर्मचारी कभी-कभी आने की बात लोगों ने कही. सर्वे टीम ने 2018 की तुलना में सफाई व्यवस्था में इस वर्ष कितना अंतर है यह भी पूछा. बाजार अौर अन्य कमर्शियल क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था तथा कचरे फेंकने के तरीके को देखा अौर दर्ज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement