Advertisement
जमशेदपुर : दूसरे युवक से दोस्ती को लेकर हुआ विवाद, जुबिली पार्क में प्रेमिका को प्रेमी ने पीटा, बैग फाड़ा
जमशेदपुर : जुबिली पार्क में शुक्रवार की सुबह एक प्रेमी ने प्रेमिका की पिटाई कर दी. उसका बैग छीनकर फाड़ दिया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची दोनों को थाना ले आयी. युवक ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के दूसरे युवक से बातचीत करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. युवती ग्रेजुएट कॉलेज में प्रैक्टिकल […]
जमशेदपुर : जुबिली पार्क में शुक्रवार की सुबह एक प्रेमी ने प्रेमिका की पिटाई कर दी. उसका बैग छीनकर फाड़ दिया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची दोनों को थाना ले आयी. युवक ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका के दूसरे युवक से बातचीत करने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. युवती ग्रेजुएट कॉलेज में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आयी थी.
पुलिस ने युवती को कॉलेज जाने दिया, जबकि युवक राहुल कुमार सिंह से पूछताछ की जा रही है. राहुल कुमार चांडिल डैम रोड का रहने वाला है जबकि युवती बहरागोड़ा की है. राहुल कुमार और युवती की दोस्ती एक शादी समारोह में छह साल पूर्व हुई थी. कुछ दिन से युवती की दोस्ती एक अन्य युवक से हो गयी थी. राहुल ने इसका विरोध किया. आज सुबह युवती बहरागोड़ा से परीक्षा देने ग्रेजुएट कॉलेज पहुंची.
युवक भी चांडिल से साकची आ गया. दोनों साकची गोलचक्कर मिले और इडली खायी. दोनों पार्क की ओर जाने लगे, तभी युवती के मोबाइल पर उस युवक का फोन आया. युवती उससे बात करने लगी.
इस पर राहुल कुमार और युवती के बीच विवाद हो गया. राहुल युवती का बैग छीनकर जुबिली पार्क पहुंच गया. पीछे-पीछे युवती भी पहुंची. हंगामे देखकर पुलिस आयी और दोनों को पकड़कर थाना ले गयी. दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement