Advertisement
जमशेदपुर : बस से नाबालिग को दरभंगा ले जाने का विरोध, स्टैंड में हंगामा
जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड पर 12 वर्षीय किशोर को दरभंगा ले जा रहे जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी मो. आफार को रोककर किशोर के भतीजे ने जमकर हंगामा किया. दोनों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना पाकर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस मो आफार, किशोर तथा किशोर के भतीजे को थाना ले गयी. […]
जमशेदपुर : मानगो बस स्टैंड पर 12 वर्षीय किशोर को दरभंगा ले जा रहे जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी मो. आफार को रोककर किशोर के भतीजे ने जमकर हंगामा किया. दोनों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
सूचना पाकर पहुंची सीतारामडेरा पुलिस मो आफार, किशोर तथा किशोर के भतीजे को थाना ले गयी. वैसे पुलिस के समक्ष भी किशोर मो आफार के साथ रहने की बात दोहराता रहा, जबकि उसका भतीजा बागबेडा बजरंग टेकरी निवासी उसे अपने साथ ले जाने पर अड़ा था. घटना गुरुवार शाम साढ़े तीन बजे की है. मो आफार किशोर को मां भवानी बस से दरभंगा ले जा रहा था, भतीजा राजकुमार ने आकर उसे पकड़ लिया. क्या है मामला. किशोर के भतीजे ने पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 से उसके चाचा को जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी खिलौना कारोबारी मो आफार अपने कब्जे में रखे हैं.
गुरुवार को वह चाचा को बस से दरभंगा ले जा रहा था. सूचना मिलने पर वह मानगो बस स्टैंड पहुंचा. विरोध करने पर मो. आफार गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आया. हंगामा देखकर लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी. दूसरी तरफ किशोर को रखने वाले मो. आफार ने बताया कि बागबेड़ा के कुछ लोग खिलौना बेचने के लिए उनके पास से ले जाते थे. उसी दौरान यह किशोर वर्ष 2014 में उनके घर आया था. किशोर के माता-पिता मर चुके थे. उसने बेटे की तरह किशोर को पाला. गुरुवार को वह दरभंगा जाने वाला था. उसने 5 दिसंबर को किशोर को उनके रिश्तेदार के घर पर छोड़ा, लेकिन किशोर भागकर उसके पास आ गया. घर पर किशोर को अकेले छोड़ना उचित नहीं समझा, इसलिए उसे लेकर वह दरभंगा जा रहे थे. बाद में पुलिस ने सभी को समझाकर घर भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement