19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बनेंगे पांच पुल, तीन लाख लोगों को होगा फायदा, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से पुलों को किया जायेगा निर्माण

जमशेदपुर : जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया समेत पांच प्रखंडों में पांच नये पुलों का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार ने पांच पुलों (दो नदी, तीन नाला पर) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इन पुलों के निर्माण से सुदूर गांवों से प्रखंड मुख्यालय की दूरी काफी घट जायेगी. साथ ही तीन लाख लोगों […]

जमशेदपुर : जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया समेत पांच प्रखंडों में पांच नये पुलों का निर्माण किया जायेगा. राज्य सरकार ने पांच पुलों (दो नदी, तीन नाला पर) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इन पुलों के निर्माण से सुदूर गांवों से प्रखंड मुख्यालय की दूरी काफी घट जायेगी. साथ ही तीन लाख लोगों को इससे फायदा होगा.
सूत्रों के अनुसार जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पांचों पुलों का निर्माण किया जायेगा. पुल के निर्माण के लिए सरकार ने स्थल चयन करने के साथ ही एप्रोच रोड के निर्माण के लिए अलग से निर्देश दिया है, ताकि योजना को समय पर पूरा किया जा सके. वहीं जहां एप्रोच रोड के लिए जमीन की दिक्कत होगी या फिर नहीं होगी, उक्त पुल के निर्माण योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने नोडल एजेंसी के रूप में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल का चयन किया है.
कहां-कहां बनेंगे पुल, कितनी राशि होगी खर्च
चाकुलिया- कुलडीहा अौर श्यामसुंदरपुर के बीच बड़ा नाला पर पुल-3.15 करोड़
डुमरिया- बड़ाकांजिया से भुलघुटू के बीच शंख नदी पर पुल- 6.84 करोड़ रुपये
पटमदा- लक्षीपुर से रोलाडीह के बीच नाला पर पुल-4.95 करोड़
धालभूमगढ़-हातालटोला आइटीआइ कॉलेज के बीच सरस्वती नदी पर पुल – 4.80 करोड़ रुपये
गुड़ाबांदा- बेड़ापाल चाकुलिया नाला पर पुल-4.28 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें