17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी पंपों पर सीसीटीवी कैमरे अप टू डेट किये गये, तीन करोड़ का जलेगा इंधन

जमशेदपुर : बंगाल के बाद दुर्गाेत्सव की धूम जमशेदपुर में सबसे अधिक देखने काे मिलती है. 5-6 साल पहले लाेग पष्ठी से ही घूमने के लिए निकलते थे, लेकिन अब ट्रेंड पूरी तरह से बदल चुका है. जमशेदपुर के हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कहीं […]

जमशेदपुर : बंगाल के बाद दुर्गाेत्सव की धूम जमशेदपुर में सबसे अधिक देखने काे मिलती है. 5-6 साल पहले लाेग पष्ठी से ही घूमने के लिए निकलते थे, लेकिन अब ट्रेंड पूरी तरह से बदल चुका है. जमशेदपुर के हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कहीं पंडाल अच्छे हैं ताे कही मूर्तियाें में बेहतर नक्काशी की गयी है.
ऐसे में लाेग हर पंडाल तक पहुंचना चाहते हैं. नवरात्रि के तीसरे ही दिन से शहर के लाेगाें ने दुर्गापूजा पंडाल घूमना शुरू कर दिया है. पंचमी आैर षष्ठी को सड़काें पर देर शाम जाम की स्थिति दिख रही थी. शहर के लाेग दुर्गाेत्सव के दाैरान आठ दिनाें में तीन कराेड़ से अधिक का पेट्राेल-डीजल उड़ा देंगे. शहर के सभी पेट्राेल पंपाें पर अतिरिक्त स्टॉफ की व्यवस्था की गयी है.
तय समय से दाे घंटे अतिरिक्त सभी पंप खाेले जा रहे हैं ताकि पूजा घूमने निकले श्रद्धालुआें काे आसानी हो. पंप मालिकाें ने बताया कि इन दिनाें बड़ी गाड़ियाें की इंट्री पेट्राेल पंपाें में कम हाे जाती है, जबकि छाेटी गाड़ियां काफी संख्या में बढ़ जाती हैं. पेट्राेल-डीजल की कीमतें लगभग हाेने बड़ी संख्या में छाेटी गाड़ी मालिक तेल काफी अधिक मात्रा में ले रहे हैं. पहले जहां हर दिन 500 या हजार का तेल लेते थे, लेकिन इन दिनाें वे टैंक फूल करा रहे हैं, ताकि उन्हें बार-बार पंप में आकर जाम में नहीं फंसना पड़े.
पेट्राेल-डीजल एसाेसिएशन के प्रमुख राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सभी पंपाें पर काफी मात्रा में पेट्राेल-डीजल का स्टॉक है. इसलिए किसी तरह की परेशानी जमशेदपुर में पूजा घूमने वाले श्रद्धालुआें काे नहीं हाेगी. शहर के सभी पेट्राेल पंपाें में सुबह के वक्त फिलिंग का काम किया जायेगा, ताकि दाेपहर तक सभी गाड़ियां शहर से बाहर निकल जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें