Advertisement
बीमारी से तंग आकर मानगो पुल से कूद की आत्महत्या
जमशेदपुर : मानगो कुमरुम बस्ती में रहने वाले उदान सिंह (56) ने मानगो पुल के कूद कर जान दे दी. मंगलवार सुबह उदान सिंह का शव पुलिस ने पुल के नीचे सुवर्णरेखा नदी से बरामद किया है. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की जानकारी होने पर उनके बेटे लक्खा सिंह ने आकर शव की […]
जमशेदपुर : मानगो कुमरुम बस्ती में रहने वाले उदान सिंह (56) ने मानगो पुल के कूद कर जान दे दी. मंगलवार सुबह उदान सिंह का शव पुलिस ने पुल के नीचे सुवर्णरेखा नदी से बरामद किया है. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना की जानकारी होने पर उनके बेटे लक्खा सिंह ने आकर शव की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानगो थाने में लक्खा सिंह के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. उदान सिंह के चार बच्चे हैं. उदान सिंह कुमरुम बस्ती में राकेश के चाचा के घर की देखभाल के लिए परिवार के साथ पिछले पांच वर्ष से किराये पर रह रहे थे.
दो सौ रुपये में बेचा मोबाइल. लक्खा सिंह ने बताया कि उनके पिता पिछले दो वर्ष से एक महिला के साथ डिमना बस्ती में रहते थे. कुछ दिनों पहले तबीयत खराब होने पर उनकी जांच करायी, जिसमें टीबी की बीमारी निकली. बीमारी का पता चलने पर पांच दिन पहले महिला उन्हें अकेला छोड़कर भाग गयी. इसके बाद वह कुमरुम बस्ती में आकर रहने लगे. लेकिन वह काफी तनाव में थे.
सोमवार की सुबह 11 बजे घर से मोबाइल लेकर निकले. मोबाइल को दो सौ रुपये में बेच दिया. फिर जवाहरनगर रोड नंबर 15 से टेंपो पर सवार होकर लोगों ने मानगो पुल तक जाते देखा. मंगलवार सुबह आठ बजे छायानगर में रहने वाली लक्खा की चचेरी बहन सुनीता ने फोन पर उन्हें जानकारी दी कि उनके पिता का शव मानगो पुल के नीचे सुवर्णरेखा नदी में पड़ा हुअा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement