7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक हड़ताल पर चले गये सफाईकर्मी, काम ठप

जमशेदपुर : नौकरी को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मानगो नगर निगम में कार्यरत 130 सफाईकर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल में चले गये. कर्मी के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को साफ-सफाई का सारा काम ठप रहा. इतना ही नहीं, मानगो गांधी मैदान समेत वार्ड आठ, नौै व 10 में सफाई […]

जमशेदपुर : नौकरी को नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मानगो नगर निगम में कार्यरत 130 सफाईकर्मी सोमवार को सामूहिक हड़ताल में चले गये. कर्मी के सामूहिक हड़ताल पर चले जाने से सोमवार को साफ-सफाई का सारा काम ठप रहा. इतना ही नहीं, मानगो गांधी मैदान समेत वार्ड आठ, नौै व 10 में सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है.
इस संबंध में मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ठेका पर करवाये जा रहे सफाई का काम को पूरा पैसा दिया जा रहा है, बावजूद कुछ लोग सफाई कर्मी को भड़का कर अौर गुमराह करके सफाई काम को प्रभावित कर रहे हैं. इसे मानगो नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जल्द ही सफाई कर्मी से बात कर समस्या का समाधान किया जायेगा.
सूत्रों के मुताबिक दो अक्तूबर से मानगो नगर निगम को सफाई कर्मी अपने हक अौर अधिकार को लेकर आर-पार की लड़ाई के आंदोलन शुरू करेंगे. इधर विशेष पदाधिकारी सफाईकर्मियों के मोहल्ले में भी जाकर काम करने का अनुरोध किया. लेकिन बात नहीं बनी.
मानगो के सफाई मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए डीएलसी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
दूसरी अोर मानगो के सफाई मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए झामुमो नेता श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में सफाई मजदूरों ने उप श्रमायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उप श्रमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मानगो नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.
सही समय पर उन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है अौर पीएफ का पैसा काटा जा रहा है, लेकिन मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं दी जा रही है. उप श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंप कर चालक व मजदूरों का पहचान पत्र, मासिक वेतन वृद्धि, साल में सरकारी छुट्टी घोषित करने, साल में एक बार बोनस देने, इएसआइ, पीएफ एवं पेंशन का ब्योरा हर माह देने, चालक-मजदूरों का हर तीन माह में एक बार शारीरिक जांच करने, काम के दौरान कुछ होने पर तत्काल मुआवजा देने, चालक-मजदूरों, मुंशी को सरकारी रेट देने, बैंक पेमेंट की व्यवस्था करने, सभी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ देने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष कोला मुखी, दिलीप दास तथा काफी संख्या में मजदूर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें