जमशेदपुर : भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कम दूरी की ब्रह्मोस मिसाइल को अपडेट किया जा रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल को अपडेट करने की दिशा में जो पहल हो रही है, उसमें जमशेदपुर के उमाशंकर गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी है.
इसी योगदान के लिए उमाशंकर को यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2018 दिया गया है. उन्हें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के चेयरमैन सह रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी. सतीश रेड्डी ने उक्त सम्मान से नवाजा है. उमाशंकर को सर्टिफिकेट के अलावा 50,000 रुपये की नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप दी गयी है.