14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : जेल की दीवार 25 फीट, पास में बन रही 50 फीट ऊंची टंकी

लापरवाही. घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर बड़ा खतरा अशोक झा जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जेल गेट की चहारदीवारी के एकदम बगल में 50 फीट से ज्यादा ऊंची पानी टंकी बनायी जा रही है जिसपर चढ़कर अंदर की गतिविधियों को देखा जा सकता है. खुद जिला […]

लापरवाही. घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर बड़ा खतरा
अशोक झा
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जेल गेट की चहारदीवारी के एकदम बगल में 50 फीट से ज्यादा ऊंची पानी टंकी बनायी जा रही है जिसपर चढ़कर अंदर की गतिविधियों को देखा जा सकता है.
खुद जिला प्रशासन के आदेश पर कराये जा रहे इस निर्माण से आने वाले खतरे की ओर किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है. अभी घाघीडीह जेल के बाहरी दीवार की ऊंचाई करीब नौ फीट और अंदर की ऊंचाई 25 फीट है. बनायी जा रही 50 फीट से ज्यादा ऊंची टंकी पर चढ़कर कोई भी जेल के अंदर लाल कोठरी की हर गतिविधि पर नजर रख सकता है. इससे बाहरी हमले की संभावना बढ़ सकती है.
बम हमले के बाद शिफ्ट हुआ था मेन गेट : घाघीडीह जेल गेट पर बम से हमले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से जेल के मेन गेट को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था. पहले जेल की बाउंड्री का मेन गेट और जेल का गेट सीधा था. इस कारण वहां से जेल की सारी गतिविधि दिखती रहती थी.
पूर्व में हो चुकी है हत्या : घाघीडीह सेंट्रल जेल में 20 मार्च 2009 को अपराधी परमजीत सिंह को उसके प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने जेल में ही मार डाला था. जवाब में परमजीत की हत्या करने वाले की भी जेल में ही हत्या कर दी गयी थी.
1600 से ज्यादा बंदी : घाघीडीह जेल में अभी 1600 से ज्यादा बंदी हैं. इसमें लगभग 800 सजायाफ्ता हैं. जेल में 25 से ज्यादा नक्सली बंदियों के अलावा कई शातिर अपराधी हैं, जिन्हें प्रशासनिक आधार पर राज्य के अन्य जेलों से घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.
तीन फीट बढ़ायी गयी थी दीवार
हाल ही में भोपाल और पटियाला के नाभा जेलब्रेक की घटनाओं के बाद घाघीडीह सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसकी बाहरी दीवार तीन फीट ऊंची की गयी थी.
इस बारे में जानकारी नहीं है. यदि ऐसा है, तो गंभीरता से देखा जायेगा. जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी.
– वीरेंद्र भूषण, जेल आइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें