14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या कर युवक को नदी में फेंका

दोमुहानी नदी घाट पर मिला शव, गले पर चोट के निशान मिले जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती नेताजी पथ के संदीप दीप की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. संदीप के गले पर काला निशान है. सोनारी पुलिस ने दोमुहानी से बुधवार की सुबह संदीप का शव बरामद किया और […]

दोमुहानी नदी घाट पर मिला शव, गले पर चोट के निशान मिले

जमशेदपुर : कदमा भाटिया बस्ती नेताजी पथ के संदीप दीप की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया. संदीप के गले पर काला निशान है. सोनारी पुलिस ने दोमुहानी से बुधवार की सुबह संदीप का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के संबंध में संदीप के पिता अरुण दीप ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को उसने घर पर बताया कि उसको कोई काम मिल गया है. इसके बाद तीन सितंबर की सुबह करीब 10 बजे वह टीफिन लेकर घर से काम पर जाने की बात कह कर निकला. फिर करीब 12 बजे वह वापस घर आ गया. इस दौरान वह गुस्से में टीफिन भी फेंक दिया और फिर घर से चला गया. कुछ देर के बाद परिवार के लोगों ने उसे फोन किया, तो संदीप ने कहा कि थोड़ी देर में कॉल करो, अभी बात नहीं करना है.
इसके बाद वह घर वापस नहीं आया. इस दौरान रातभर उससे फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. बुधवार की सुबह फोन पर सूचना मिली की दोमुहानी नदी में एक युवक का शव मिला है. इसके बाद परिवार के लोग जग वहां पहुंचे तो वहां संदीप का शव पड़ा हुआ था. उसका जीभ निकला हुआ था और गले पर काला रंग का निशान था. घटना को लेकर सोनारी थाना में पिता अरुण दीप के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने को केस दर्ज किया गया है.
संदीप दो दिनों से लापता था. उसके गले पर निशान मिले हैं. परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
अनुज कुमार, थाना प्रभारी, सोनारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें