17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात पुलिस ने स्कूली वैन- टेंपो के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान

जमशेदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में शहर में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान कई टेंपो और वैन के टायर कंडम मिले, वहीं अधिकतर वाहनों को ओवरलोड तथा अन्य यातायात नियमाें का उल्लंघन करते पाया गया. उन्हें जब्त कर थाना लाया गया. स्कूली वाहनों से जुर्माना […]

जमशेदपुर. उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार को डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के नेतृत्व में शहर में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान कई टेंपो और वैन के टायर कंडम मिले, वहीं अधिकतर वाहनों को ओवरलोड तथा अन्य यातायात नियमाें का उल्लंघन करते पाया गया. उन्हें जब्त कर थाना लाया गया. स्कूली वाहनों से जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया.
बच्चों को स्कूल भेजने के बाद जब्त किये गये वाहन : यातायात डीएसपी ने बताया कि पकड़े गये स्कूली वाहन के पेपर और मानकों की जांच की गयी. अधिकांश स्कूली वाहन मानक पर खरे नहीं उतरे. चेकिंग अभियान से वाहन में सवार बच्चों को परेशानी न हो. इसे देखते हुए पकड़े जाने वाले प्रत्येक वाहन में एक – एक सिपाही को भेजा गया. जब वाहन चालक द्वारा बच्चों को उनके घर पर छोड़ने के बाद सिपाही चालक के साथ टेंपो को जब्त कर थाना लेकर आता. थाना लाने के बाद जब्त वाहनों के पेपर और अन्य चीजों की जांच की गयी.
चेकिंग देख दूसरे रास्ते से भागे वाहन चालक. वाहनों की चेकिंग देख बच्चों को घर ले जा रहे स्कूली वाहन चालक रांग साइड से भाग निकले. ऐसे ही भागने के क्रम में मानगो चौक के पास एक स्कूली टेंपो की दूसरी से टक्कर होते-होते बची.
कई अभिभावक खुद पहुंचे स्कूल : चेकिंग अभियान की सूचना मिलने के बाद कई स्कूली वाहन सोमवार को बच्चे को लेकर स्कूल नहीं गये. इस कारण अभिभावक खुद बच्चों के स्कूल छोड़ने व वापस घर ले जाने आये.
87 वाहनों से 1.11 लाख की वसूली
जमशेदपुर. जिला में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को हुई जांच में पुलिस ने 87 वाहनों से कुल 1.11 लाख रुपये फाइन वसूला. सोमवार को साकची यातायात थाना क्षेत्र में 15 वाहनों से 19,500 रुपये बिष्टुपुर में 12 वाहनों से 30,000, जुगसलाई में 12 वाहनों से 16,000, मानगाे में 29 वाहनों से 20,500 और गोलमुरी यातायात थाना में 19 वाहनों से 25,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें