Advertisement
3000 से अधिक बकायेदाराें के बैंक खाते होंगे फ्रीज
जमशेदपुर : काेल्हान सर्किल के 3000 से अधिक बकायेदाराें काे डिमांड नाेटिस भेजा गया है. यदि वे डिमांड का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, ताे आयकर विभाग उनके बैंक खाताें काे फ्रीज करने के साथ संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उक्त बातें प्रिंसिपल आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय ने मंगलवार को […]
जमशेदपुर : काेल्हान सर्किल के 3000 से अधिक बकायेदाराें काे डिमांड नाेटिस भेजा गया है. यदि वे डिमांड का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, ताे आयकर विभाग उनके बैंक खाताें काे फ्रीज करने के साथ संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उक्त बातें प्रिंसिपल आयकर आयुक्त अविनाश किशाेर सहाय ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं.
आयकर विभाग की स्थापना के 158 वर्ष पूर्व हाेने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सहाय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 404 कराेड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 50 प्रतिशत से कम मैनपावर के बावजूद विभाग ने दाे साल में 165 कराेड़ के बजाय 350 कराेड़ रुपये (110 प्रतिशत) राजस्व हासिल किया. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत करदाता मात्र 20 प्रतिशत ही टैक्स भुगतान कर रहे हैं, जिसे 50 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य है. मौके पर आयकर अधिकारी प्रवीण किशाेर, रंजीत मधुकर अाैर मनीष कुमार माैजूद थे.
31 तक टैक्स जमा करें. श्री सहाय ने 31 जुलाई से पहले एडवांस टैक्स भुगतान करने की अपील की. टैक्स भुगतान नहीं करने पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना लग सकता है. टैक्स की गणना कर उसे अॉनलाइन खुद ही फाइल किया जा सकता है. जिनकी आय 10 लाख से अधिक है, उन्हें हर हाल में टैक्स भुगतान करना है. किसी भी विवाद के लिए आयकर सेवा केंद्र के इ निवारण केंद्र में अॉनलाइन आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा विभागीय अधिकारियाें काे लिखित भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. फिर भी समस्या का समाधान नहीं हाेता है ताे सीपी ग्राम एप पर जाकर शिकायत करें, इसे सीधे पीएमआे से डील किया जाता है आैर 60 दिनाें में समस्या के समाधान का प्रावधान तय है.
स्टाइपेंड का डॉक्टर उठा रहे गलत फायदा. अविनाश किशाेर सेहाय ने कहा कि कुछ डॉक्टर उन्हें मिलने वाले स्टाइपेंड को टैक्स के दायरे में नहीं दर्शा रहे हैं. ऐसे कई मामलाें काे चिह्नित कर उन्हें नाेटिस किया जा रहा है. आयकर दाताआें की संख्या बढ़ाने के लिए आय के स्रोत का पता लगाने के लिए डेटा सेंटर बनाया गया है. इसके बाद उन्हें पत्र के माध्यम से सूचना दी जायेगी कि वे आयकर के दायरे में हैं अाैर रिटर्न दाखिल करें. आयकर दाता सही मानकाें काे पूरा करते हुए क्लेम हासिल करें.
फर्म आैर कंपनियाें के खिलाफ हाेगी कार्रवाई
आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2017-18 में काेल्हान में 10,56,049 व्यक्तिगत करदाताओं में से मात्र 2,03,846 ने ही टैक्स का भुगतान किया है. वहीं 10,626 फर्म में से 3,507 आैर 2,232 कंपनियाें में से मात्र 1,446 ने ही रिटर्न दाखिल किया है. विभाग टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले 7119 निबंधित फर्म आैर 786 कंपनियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि हिंदू यूनाइटेड फैमिली के रूप में 2,954 लोग निबंधित हैं, इनमें से 2137 ने ही टैक्स का भुगतान किया, जबकि अन्य में 1701 टैक्स खाते हैं, जिनमें से 1459 ने ही भुगतान किया है. सेल्फ असेसमेंट टैक्स एडवांस के रूप में जहां 68.19 कराेड़ रुपये मिले थे, यह राशि बढ़कर 82.25 कराेड़ तक पहुंच गयी.
ब्लैक मनी के 543 मामले सामने आये
आयकर अधिकारी ने बताया कि नाेटबंदी के बाद से काेल्हान में ब्लैक मनी के 543 मामले सामने आये थे. ऐसे मामलाें में कुछ लाेग स्वत: सामने आये, कुछ काे नाेटिस दिया गया था. इनमें से 520 ने लिखित जवाब दे दिया है, जाे विभाग के सिस्टम में आ गये हैं. बाकी 23 मामले ट्रेसलेस हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement