अजय के घर पर छापा, पूर्व मंत्री बन्ना नजरबंद
Advertisement
बंद आज सबुज कल्याण रहेगा कैंप जेल
अजय के घर पर छापा, पूर्व मंत्री बन्ना नजरबंद डीसी-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश, 72 दंडाधिकारी तैनात, कई नेता घर से रात में फरार मिले बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च जमशेदपुर : झारखंड बंद के एक दिन पूर्व बुधवार को साकची थाना स्थित सीसीआर परिसर से जिला प्रशासन व पुलिस ने […]
डीसी-एसएसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश, 72 दंडाधिकारी तैनात, कई नेता घर से रात में फरार मिले
बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
जमशेदपुर : झारखंड बंद के एक दिन पूर्व बुधवार को साकची थाना स्थित सीसीआर परिसर से जिला प्रशासन व पुलिस ने एसपी सिटी प्रभात कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. बंद के दौरान तोड़फोड़ और माहौल खराब करने वालों से निपटने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया था. फ्लैग मार्च के पूर्व एसपी सिटी सभी पदाधिकारियों को बंद समर्थकों से कैसे निपटना है उसकी जानकारी दी. बुधवार को सीसीआर डीएसपी के देख-रेख में सबसे पहले सभी जवानों को सीसीआर बुलाया गया, जहां वज्र वाहन, क्यूआरटी, पीसीआर वैन, आरएपी सहित जिला पुलिस जवान मौजूद थे. सीसीआर से दोपहर 12 बजे फ्लैग मार्च निकला.
मार्च साकची गोलचक्कर, पुराना कोर्ट मोड़, मानगो बस स्टैंड, मानगो चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड, चेपा पुल, मानगो थाना, मानगो चौक, डिमना चौक, मुंशी मुहल्ला, बस स्टैंड, साकची गोलचक्कर होते हुए गोलमुरी आरडी टाटा गोलचक्कर, गोलमुरी चौक, टिनप्लेट चौक से टेल्को लेबर ब्यूरो चौक, खडंगाझार मार्केट, नीलडीह गोलचक्कर होते हुए बर्मामाइंस, रेलवे स्टेशन से परसुडीह, गोलपहाड़ी, मकदमपुर, प्रमथनगर, करनडीह होते हुए स्टेशन रोड प्रदीप मिश्रा चौक, बिष्टुपुर वोल्टास गोलचक्कर, होटल रमाडा, रानीकुदर, शास्त्रीनगर, रंकिणी मंदिर, सोनारी कागलनगर, राम मंदिर होते हुए साईं मंदिर, सर्किट हाउस गोलचक्कर, लिंक रोड, धतकीडीह, बागे जमशेदपुर चौक से वापस साकची सीसीआर परिसर पहुंचा.
सीएम आवास की सुरक्षा रहेगी कड़ी.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि बंद के दौरान एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement