जमशेदपुर : सोमवार की रात नौ बजे सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देखने बाराद्वारी के प्रेरणा अपार्टमेंट में अनामिका के घर में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा था. साथ में अनामिका के घर वाले और पड़ोसी भी यह शो देख रहे थे. सवाल दर सवाल यह शो देख रहे लोगों का रोमांच बढ़ता ही जा रहा था. पर इस सबसे बेखबर अनामिका अपने घर आये मेहमानों के लिए किचेन में चाय बना रही थीं. सब काम निपटाने के बाद सामान्य भाव के साथ सबके साथ आकर वह टीवी देखने लगीं. अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी अनामिका ने शो में जिस तरह से के एक-एक सवाल का पूरे आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन अंदाज में जवाब दिया उसकी सभी ने प्रशंसा की.
फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में बाजी मारी:अनामिका ने फास्टेस्ट फिंगर फस्ट में गांधी जी पर आधारित सवालों का जवाब 7 सेकेंड में दिया. इस सवाल का सिर्फ 2 प्रतिभागियों ने ही सही जवाब दिया था.
पीपल के पेड़ से करती हैं बात:अनामिका ने बताया कि उनके घर के पास एक पीपल का पुराना पेड़ है. जब भी वह परेसान हो जाती हैं, तो उस पेड़ से बात करती हैं, अपने मन की सारी बातें बताने के बाद मन भी हल्का हो जाता है अौर हल भी उसी पेड़ से मिल जाता है.
अमिताभ ने कहा पैसे का सही इस्तेमाल करना. शो खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अनामिका को समझाया कि जीती गयी रकम का सही तरीके से इस्तेमाल करें, क्योंकि एक करोड़ की राशि बहुत बड़ी होती है.
अनामिका ने बताया कि वह फाइनांस के मामले में काफी कमजोर हैं, इसलिए काफी सोच-समझ कर ही वह पैसे का इस्तेमाल करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में नारी सशक्तीकरण पर बहुत बातें हो रही है, पर मेरा मानना है कि नारी की पूजा नहीं उसकी हेल्प करने की जरूरत है.
नवरात्र के उपवास में किया शूटिंग: अनामिका ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि जिस वक्त शो की शूटिंग हो रही थी, उस वक्त उन्होंने नवरात्र का उपवास रखा था. हॉट सीट पर जब वह बैठी थी, तो उन्हें बहुत भूख लगी थी. इसकी परवाह किये बगैर वह खेलती रहीं. एक करोड़ रुपये की रकम जीतने के बाद उन्होंने सोचा कि इस पैसे से उन बच्चों का भूख मिटाने का प्रयास करूंगी, जिनके लिए एनजीओ में काम कर रही हूं.
आज पूछा जायेगा एक करोड़ का सवाल:सोमवार को 50 लाख के सवाल के बाद हुटर बज गया अौर एक करोड़ के सवाल कंप्यूटर जी नहीं पूछ सके, लेकिन अनामिका ने बताया कि मंगलवार को एक करोड़ का सवाल पूछा जायेगा, जिसका वह सही उत्तर देंगी. यह सवाल संविधान से संबंधित होगा, जबकि 7 करोड़ के लिए जो सवाल पूछा जायेगा, वह नोबेल पुरस्कार से संबंधित होगा.
अनामिका से पूछे गये सवाल
1. आयुष्मान खुराना अभिनीत इनमें से कौन सी फिल्म 2017 में रिलीज हुआ है : 1000 रुपये के लिए
उत्तर : बरेली की बरफी
2. किस त्योहार में विवाहित बंगाली महिलाएं सिंदूर खेला में भाग लेती हैं : 2000 रुपये के लिए
उत्तर : दुर्गा पूजा
3. पद्म श्री तरला दलाल अौर संजीव कपूर का ताल्लुक किस क्षेत्र से है : 3000 रुपये के लिए
उत्तर : पाक कला
4. सर्प गंधा अौर अश्व गंधा किसके प्रकार हैं : 5000 रुपये के लिए
उत्तर : प्लांट्स
5. अस्थायी आवास, कैंप या आश्रय का हिंदी में क्या नाम होगा : 10,000 रुपये के लिए
उत्तर : डेरा
6. यह आवाज किनकी है : 20,000 रुपये के लिए
उत्तर : विद्या बालन
7. किस सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता को आयरन लेडी की संज्ञा दी गयी है : 40,000 रुपये के लिए
उत्तर : इरोम शर्मिला
8. कौन सा पक्षी उड़ने वाले सभी पक्षियों में सबसे ऊंचा होता है अौर जीवन भर एक ही साथी के साथ जीवन बिताता है : 80,000 रुपये के लिए
उत्तर : सारस क्रेन (अॉडियंस पोल)
9. निर्मला सीतारामन से पूर्व किस महिला ने रक्षा मंत्रालय का पोर्टफोलियो संभाला था : 1,60000 रुपये के लिए
उत्तर : इंदिरा गांधी
10. 2017 में टाटा संस के चेयरमैन कौन बने : 3,20000 रुपये के लिए
उत्तर : एन चंद्रशेखरन
11. कर के दिखला दे गोल, किस खेल प्रतियोगिता का प्रोमोशनल सांग है : 6,40000 रुपये के लिए
उत्तर : फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप
12. महाभारत के अनुसार कौन दो अलग-अलग माता से जन्मा था, जिसका नाम उसे जोड़ने वाली राक्षसी के नाम पर रखा गया था : 12,50000 रुपये के लिए
उत्तर : जरासंध (जोड़ीदार लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर जवाब दिया)
13. जवाहर लाल नेहरू के मंत्रालय से त्याग पत्र देकर वर्ष 1951 में किस नेता ने अपनी अलग पार्टी बनायी थी : 25,00000 रुपये के लिए
उत्तर : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी
14. मित्र भेद, मित्र लाभ, काकेलुकीयम, लब्धप्रणाश, अपरीक्षित-कारकम किस ग्रंथ के विभिन्न अध्याय हैं : 50,00000 रुपये के लिए
उत्तर : पंचतंत्र (फोनोफ्रेंड व 50-50 दोनों लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया, फोनोफ्रेंड में फ्रेंड सुमंतो बनर्जी ने गलत जवाब दिया था, खुद सही जवाब दिया)