जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-14 टीम का सेलेक्शन ट्रायल पांच और छह दिसंबर को कीनन स्टेडियम में किया जायेगा. ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए कुल 181 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. पांच दिसंबर को 98 खिलाड़ी और छह दिसंबर को 83 खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा. ट्रायल के आधार पर चुने जाने वाले खिलाड़ियों को जेएससीए की ओर से आयोजित होने वाली अंतर जिला अंडर-14 टूर्नामेंट में शिरकत करने का मौका मिलेगा. ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को सुबह नौ बजे कीनन स्टेडियम में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. उक्त जानकारी जेएससीए स्कूल एंड क्लब के प्रतिनिधि डी उमा राव ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

