जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की ओर से पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए फुटबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग के मुकाबले रविवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जायेंगे. जेएफसी द्वारा आयोजित जमशेदपुर सुपर लीग के तहत ही ट्रांसजेडरों के लिए लीग का आयोजन किया जा रहा है. ट्रांसजेंडरों के लिए यह झारखंड का पहला फुटबॉल लीग है. इस लीग में चाईबासा एफसी, जमशेदपुर एफसी, चक्रधरपुर एफसी व सरायकेला एफसी सहित कुल चार टीमें खेलेंगे. ट्रांसजेंडर लीग के सभी मैच हर शुक्रवार को शनिवार को खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का समापन संभवत: अगले वर्ष के अक्टूबर में होगा. जेएफसी ग्रासरुट के प्रमुख कुंदन चंद्रा ने कहा कि ग्रासरुट फुटबॉल का मतलब सभी के लिए मौके बनाना है. ट्रांसजेंडर भी हमारे सोसाइटी का हिस्सा है. इसलिए विशेष लीग का आयोजन उनके लिए किया जा रहा है. इस पहल से फुटबॉल का कद और बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

