16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में घर में घुसकर पार्किंग कर्मचारी के सिर में 2 गोली मारी, मौत

Murder in Jamshedpur: मृतक की बहन सरस्वती ने बताया कि वह मंगलवार शाम एक शादी समारोह में काम करने गयी थी. देर रात लौटने पर उसने भाई को जमीन पर गिरा हुआ पाया. उस समय वह जिंदा था. इसलिए तुरंत पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल ले गयी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Murder in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर में एक पार्किंग कर्मचारी के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना सीतारामडेरा थाना के देवनगर में हुई. हमलावर ने शेखर सांडिल के सिर में गोली दागी और वहां से फरार हो गया. मंगलवार क रात करीब 12:30 से 12:50 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया.

घटनास्थल से पुलिस को मिले 2 खोखे

रात में शेखर की बहन सरस्वती सांडिल काम करके घर लौटी, तो उसने भाई को खून से लथपथ तड़पता हुआ पाया. आसपास के लोगों की मदद से शेखर को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले गयी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 2 खोखे बरामद किये.

पुलिस को सूचना देकर शेखर को लेकर अस्पताल भागी बहन

मृतक की बहन सरस्वती ने बताया कि वह मंगलवार शाम एक शादी समारोह में काम करने गयी थी. देर रात लौटने पर उसने भाई को जमीन पर गिरा हुआ पाया. उस समय वह जिंदा था. इसलिए तुरंत पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल ले गयी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Murder in Jamshedpur: राहुल के घर पुलिस ने की छापेमारी

सरस्वती ने आरोप लगाया कि बस्ती के ही राहुल सिंह से शेखर का विवाद चल रहा था. उसी ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या की है. 2 वर्ष पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. थाने में केस भी दर्ज हुआ था. करीब 3 माह पहले भी दोनों में फिर विवाद हुआ था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज खंगाले

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. शुरुआती जांच में राहुल सिंह और उसके एक साथी की संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस ने राहुल सिंह के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह मिला नहीं. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने देर शाम शेखर का अंतिम संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें

Jamshedpur News : गोरा हत्याकांड : आदित्यपुर के ईंट भट्ठा संचालक विपुल यादव की तलाश में छापा

जमशेदपुर में जमीन विवाद में युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट, दो आरोपी अरेस्ट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel