विपुल ने मैनेजर राहुल सिंह की कार का हत्या में किया था इस्तेमाल
शादाब, शुभम और अयान को पुलिस ने भेजा जेल
हत्याकांड में बिल्ली के पिता आफताब और सलमान के भाई अरमान की भी संलिप्तता आयी सामने, तलाश में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में मो. तौकीर उर्फ गोरा की हत्या में आदित्यपुर निवासी व ईंट भट्ठा संचालक विपुल यादव भी शामिल था. वह कार में बैठा हुआ था. विपुल यादव ने अपने ईंट भट्ठा के मैनेजर राहुल सिंह की कार का इस्तेमाल वारदात में किया था. पुलिस विपुल यादव की तलाश में जुटी है. पुलिस ने विपुल यादव के घर पर मंगलवार की रात छापेमारी की, लेकिन वह फरार था. इसके अलावा पुलिस इस मामले में राहुल सिंह की भी संलिप्तता की जांच कर रही है. गोरा हत्याकांड में कार में अयान के अलावा शादाब खान उर्फ बिल्ली, शुभम, विजय पांडेय और विपुल यादव मौजूद थे. कार विपुल यादव ही चला रहा था. गोरा हत्याकांड में गिरफ्तार किये गये मो. अयान, शादाब खान और शुभम कुमार ने पूछताछ में इसका खुलासा किया है. गोरा की हत्या के लिये आफताब खान ने ही अपने बेटे शादाब खान उर्फ बिल्ली समेत अयान व उसके दोस्तों को उकसाया था. इस मामले में पुलिस घाघीडीह जेल में बंद शातिर बदमाश सलमान खान के भाई अरमान खान की भी तलाश में जुटी है. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार शादाब खान उर्फ बिल्ली, शुभम कुमार को जेल भेज दिया. वहीं रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद मो. अयान को भी जेल भेजा.फरार बदमाशों की तलाश में की जा रही छापेमारी
बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुये सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि मो. तौकिर उर्फ गोरा का मो. अयान और शादाब खान से विवाद चल रहा था. इसी कारण उनलोगों ने मिलकर गोरा की हत्या की. गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस मामले में फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार युवकों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक पिस्तौल जब्त की गयी है. पिस्तौल में मैग्जीन लगा हुआ था. गिरफ्तार शादाब खान के खिलाफ कदमा थाना में पांच केस दर्ज है. वह शातिर बदमाश है. मालूम हो कि गत 20 नवंबर की रात कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 में युवकों ने जेल से जमानत पर छूटे मो. तौकीर उर्फ गोरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

