Chilli Gobi Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी और मसालेदार चिली गोभी, स्नैक्स और डिनर दोनों के लिए परफेक्ट

Chilli Gobi Recipe
Chilli Gobi Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी और मसालेदार चिली गोभी. आसान रेसिपी, चटपटा स्वाद, स्नैक्स और डिनर के लिए परफेक्ट इंडो-चाइनीज डिश.
Chilli Gobi Recipe: अगर आप रेस्टोरेंट जैसा क्रिस्पी, मसालेदार और फ्लेवर–फुल स्नैक घर पर बनाना चाहते हैं, तो चिली गोभी एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. हल्की सी फ्राई हुई गोभी पर चिली सॉस और मसालों की कोटिंग इसका स्वाद और भी शानदार बना देती है. यह डिश न सिर्फ बच्चों को पसंद आती है, बल्कि पार्टी, स्नैक्स टाइम और हल्के डिनर के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन है. सबसे खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और कम समय में तैयार हो जाती है. अगर आप कुछ चटपटा और रेस्टोरेंट स्टाइल खाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें.
Chilli Gobi Recipe
चिली गोभी बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?
मैदा – 1/2 कप
कॉर्न फ्लोर – 1/4 कप
अदरक–लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
पानी – बैटर के लिए
उबली गोभी – 1 कप
तेल – तलने के लिए
ग्रेवी/मसाला के लिए
तेल – 2 छोटा चम्मच
लहसुन – 1 कली (कटा हुआ)
स्प्रिंग अनियन – 2 (कटा हुआ)
अदरक – 1 इंच (कटा हुआ)
हरी मिर्च – 1 (लंबी कटी)
लाल शिमला मिर्च – 1/4 कप
हरी शिमला मिर्च – 1/4 कप
टोमैटो सॉस – 2 बड़ा चम्मच
प्याज – 1/2 (पंखुड़ियों में)
चिली सॉस – 1 बड़ा चम्मच
सोया सॉस – 1 बड़ा चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
चीनी – 1/4 छोटा चम्मच
कॉर्न फ्लोर – 1 छोटा चम्मच
पानी – 2 बड़ा चम्मच
चिली गोभी कैसे बनाएं?
1. चिली गोभी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कॉर्न फ्लोर, नमक और थोड़ा पानी डालकर एक स्मूद और बहने जैसा बैटर तैयार करें. अब उबली हुई गोभी के टुकड़ों को इस बैटर में डुबोकर गरम तेल में मीडियम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें और टिश्यू पेपर पर निकालकर अलग रख दें.
2. एक कड़ाही में थोड़ा तेल गरम करें और उसमें लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और स्प्रिंग अनियन डालकर भूनें.
इसके बाद प्याज और शिमला मिर्च डालें और हल्का नरम होने तक भूनें.
3. अब टोमैटो सॉस, चिली सॉस, सोया सॉस, नमक और थोड़ा चीनी डालकर मिलाएं. फिर इसमें कॉर्न फ्लोर का घोल डालकर पकाएं जब तक सॉस हल्का ट्रांसपेरेंट और गाढ़ा न हो जाए.
4. आखिर में तली हुई गोभी और स्प्रिंग अनियन ग्रीन डालें और हल्के हाथ से मिलाएं. गरमागरम चिली गोभी को स्टार्टर या रोटी, नूडल्स या फ्राइड राइस के साथ परोसें.
ये भी पढ़ें: Bajra Vadi Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी, क्रिस्पी और एनर्जी देने वाली बाजरे की स्वादिष्ट वड़ी
ये भी पढ़ें: Cheesy Masala Potatoes Recipe: मिनटों में बनाएं चटपटा, क्रीमी और सुपर टेस्टी चीजी मसाला आलू स्नैक
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




