Japanese Long Fries Recipe: अगर आप फ्रेंच फ्राइज के शौकीन हैं, तो जापानी लॉन्ग फ्राइज आपको और भी ज्यादा पसंद आएंगी. ये फ्राइज अपनी एक्स्ट्रा लॉन्ग शेप और सुपर क्रिस्पी टेक्सचर की वजह से बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की फेवरेट बन जाती हैं. इन्हें घर पर बनाना बेहद आसान है, और स्वाद ऐसा कि किसी भी पार्टी, गेट-टुगेदर या मूवी नाइट में सबका ध्यान खींच ले. एक बार ये लॉन्ग फ्राइज बनाकर देखिए, हर कोई आपके कुकिंग का दीवाना हो जाएगा. तो आइये जानते हैं जापानी एक्स्ट्रा लॉन्ग फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि.
Japanese Long Fries Recipe
जापानी एक्स्ट्रा लॉन्ग फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?
उबला आलू – आवश्यकतानुसार
नमक – स्वाद अनुसार
चिली फ्लेक्स – थोड़ा सा
ओरिगैनो – थोड़ा सा
काली मिर्च पाउडर – थोड़ा सा
कॉर्न फ्लोर – आवश्यकतानुसार
तेल – तलने के लिए
पेरि पेरि मसाला – छिड़कने के लिए
जापानी एक्स्ट्रा लॉन्ग फ्रेंच फ्राइज कैसे बनाएं?
जापानी एक्स्ट्रा लॉन्ग फ्रेंच फ्राइज बनाने के लिए सबसे पहले आलू को अच्छी तरह मसल कर स्मूद कर लें और फिर इसमें कॉर्न फ्लोर, नमक, चिली फ्लेक्स और काली मिर्च डालकर मिला लें, जिससे एक स्मूद आटा तैयार हो जाए. अब इस आटे को बटर पेपर या बेक पेपर के बीच रखकर पतले आकार में बेल लें और फिर इसे लगभग तीस मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने रखें। इसके बाद आटे को फ्रिज से निकालें, ऊपर वाला पेपर हटा दें और आटे को लंबी पतली फ्राई स्ट्रिप्स में काट लें. अब इन स्ट्रिप्स को मीडियम गरम तेल में सुनहरे और क्रिस्पी होने तक तल लें और एक्स्ट्रा तेल निकाल दें. आखिर में इन पर पेरि पेरि मसाला छिड़कें और अपनी पसंदीदा डिप्स के साथ गरमागरम परोसें.
ये भी पढ़ें: Bajra Vadi Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी, क्रिस्पी और एनर्जी देने वाली बाजरे की स्वादिष्ट वड़ी
ये भी पढ़ें: Cheesy Masala Potatoes Recipe: मिनटों में बनाएं चटपटा, क्रीमी और सुपर टेस्टी चीजी मसाला आलू स्नैक
ये भी पढ़ें: Soya Sticks Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी, हेल्दी और टेस्टी सोया स्टिक्स, परफेक्ट टी-टाइम स्नैक

