उनका मनोनयन जनवरी 2017 को हुआ था. इसके अलावा डॉ पीटर ब्लाउवाफ, दीपक कपूर, अमन मेहता जैसे नये चेहरे को निदेशक मंडल में जगह दी जा रही है, जिसकी मंजूरी ली जायेगी. इस दौरान वोटिंग भी करायी जायेगी. यहां कंपनी की भावी योजनाओं की भी मंजूरी ली जायेगी. आमसभा में डीके मेहरोत्रा का फिर से मनोनयन कराया जायेगा ताकि वे आगे भी काम कर सके. इसके अलावा सुबोध भार्गव और जैक्ब्स श्रावण के रिटायरमेंट की भी मंजूरी ली जायेगी. कंपनी की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी.
Advertisement
टाटा स्टील का एजीएम आज, कई निदेशकों को मिलेगा सेवा विस्तार नये निदेशकों की बहाली पर लगेगी मुहर
जमशेदपुर : टाटा स्टील का सालाना आमसभा (एजीएम) 8 अगस्त (मंगलवार) को मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार, सर विठलदास ठाकरे मार्ग में आयोजित हो रहा है. इस दौरान कंपनी का बीते वर्ष का वित्तीय परिणाम शेयरधारकों के समक्ष रखा जायेगा, जबकि नये निदेशकों को बहाल करने को भी मंजूरी ली जायेगी. आम सभा में शामिल […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील का सालाना आमसभा (एजीएम) 8 अगस्त (मंगलवार) को मुंबई के बिरला मातोश्री सभागार, सर विठलदास ठाकरे मार्ग में आयोजित हो रहा है. इस दौरान कंपनी का बीते वर्ष का वित्तीय परिणाम शेयरधारकों के समक्ष रखा जायेगा, जबकि नये निदेशकों को बहाल करने को भी मंजूरी ली जायेगी.
आम सभा में शामिल होने टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन समेत कई वरीय अधिकारी के साथ यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, सहायक सचिव कमलेश सिंह समेत तीन कमेटी मेंबर भी गये हैं. इस आमसभा में एन चंद्रशेखरन के नियुक्ति को भी मंजूरी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement