Advertisement
पीठ पर शव ले जाना राज्य के लिए शर्मनाक : डॉ अजय
जमशेदपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि गुमला में पीठ पर बच्चे का शव ढोकर ले जाना अौर एनएच 33 का वर्षों नहीं बना पाना, सरकार के हालात को बयां कर रहा है. स्थिति शर्मनाक है. तिलक पुस्तकालय में सोमवार को बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन बुलाकर डॉ अजय ने कहा कि […]
जमशेदपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कहा कि गुमला में पीठ पर बच्चे का शव ढोकर ले जाना अौर एनएच 33 का वर्षों नहीं बना पाना, सरकार के हालात को बयां कर रहा है. स्थिति शर्मनाक है. तिलक पुस्तकालय में सोमवार को बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन बुलाकर डॉ अजय ने कहा कि सूबे में गुड़ाराज कायम हो गया है.
एग्रिको में गोलगप्पा वाले की खुलेआम पिटाई तो थाना हाजत से निकालकर आरोपी की पिटाई इसके उदाहरण है. उन्होंने अपराध का आकड़ा देकर बताया कि राज्य ही नहीं देश में लॉ एंड आर्डर का बुरा हाल है. किसान सम्मेलन से पूर्व किसान ने आत्महत्या की. आदिवासी के जमीन छिनने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया. इसके खिलाफ 9 अगस्त को विस घेराव का आंदोलन किया जायेगा. इसमें कोल्हान से आठ हजार कार्यकर्ताओं के साथ सभी नेता रांची जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में डॉ अजय कुमार के अलावा पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकू आदि कांग्रेसी मौजूद थे.
मोमेंटम झारखंड से 5 लाख को रोजगार मिलेगा लेकिन…
मोमेंटम झारखंड से 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन 50 लाख बेरोजगार अौर विस्थापित हो जायेंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि गत साल में चीन में भारत की सीमा में 240 बार घुसपैठ कर सैन्य कार्रवाई की. यूपीए ने चीन से निबटने के लिए माउंटेन डिवीजन का प्रोजेक्ट लकर बजट दिया. इसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया. उन्होंने सवाल किया कि केंद्र बताये एक सचिव को 23 बार चीन किस मकसद से भेजा गया.
छोटा गोविंदपुर : साई मंदिर रुद्राभिषेक में शामिल हुए
छोटा गोविंदपुर स्थित साई मंदिर में आयोजित रुद्राभिषेक में डॉ अजय कुमार शामिल हुए. मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, पवन तिवारी, देवशरण सिंह, आमिर सोहेल, बिजेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement