बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम तुर्कबाद टोला केन्दुआ निवासी सोनी देवी (30 वर्ष, पति रविंद्र यादव) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना तीन नवंबर की है. ग्राम गुड़ियो शिवांगी धाम कल्वर्ट के समीप सड़क के धंसने से अचानक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सोनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय से बांझेडीह मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क धंस चुकी है. विशेषकर कल्वर्ट पुलिया के पास आये दिन दुर्घटना होती रहती है. बावजूद संवेदक द्वारा मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. इधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रखोतिया टोला में हाथियों ने धान की फसल रौंदी
चलकुशा. प्रखंड के सलैयडीह के रखोतिया टोला में बीती रात हाथियों के झुंड ने किसानों की लहलहाती धान की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया. सलैयडीह पंचायत मुखिया सुखदेव यादव ने बताया कि उनके गोतिया के खेत मौजा रखोतिया में 4.5 एकड़ में लगी धान की फसल हाथियों ने नष्ट कर दी. प्रभावित किसानों में सुखदेव यादव, राजेंद्र यादव, दीपक यादव, सुरेंद्र यादव, अर्जुन यादव, किशुन यादव, तिलक महतो शामिल हैं. घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि यह उनकी साल भर की मेहनत थी. इस नुकसान से उनके परिवार के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गयी है. उन्होंने वन विभाग से तत्काल मुआवजा और हाथियों के हमले को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

