27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रस्साकशी टूर्नामेंट के विजेता पुरस्कृत

मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रस्साकशी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

पदमा. मां विंध्यवासिनी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रस्साकशी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया. सत्र-दो तथा सत्र-चार बीएड के विद्यार्थियों की चार टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. महाविद्यालय के निदेशक रवि प्रकाश व उपसचिव अजीत कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर अविनाश कुमार, प्रो जितेंद्र झा आदि मौजूद थे.

डिवाइन स्कूल गंगपांचो के छात्रों ने तीरंदाजी में जीते पांच पदक

बरकट्ठा. डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपाचो के छात्रों ने जिला स्तरीय इंटर स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में हुई उक्त प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी-अपनी केटेगरी में पांच पदक जीते है. पिंकी कुमारी ने गोल्ड, परिणय रानी व अभिशेख कुमार ने सिल्वर तथा पल्लवी कुमारी व चंदन साव ने ब्रांज मेडल जीता.

जिज्ञासु रंजन ने जीता गोल्ड

बरही. फर्स्ट इंटर स्कूल डिस्ट्रिक्ट आर्चरी चैंपियनशिप में आइलेक्स पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा के छात्र जिज्ञासु रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत लिया. उसे यह कामयाबी हजारीबाग में हुई आर्चरी प्रतियोगिता में सोमवार को मिली. इसमें ग्यारह स्कूलों के प्रतिभागी छात्रों ने हिस्सा लिया. यह चैंपियनशिप हजारीबाग में हो रही है. स्कूल के निदेशक शैलेश कुमार ने जिज्ञासु रंजन को उसकी इस कामयाबी पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel