बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिलाडीह पंचायत के मौजा बेलाटांड़ में पत्थर खदान खोलने का जनप्रतिनिधियों, रैयतों व ग्रामीणों ने विरोध जताया है. बरकट्ठा जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पांडेय व शमीम अंसारी के नेतृत्व में रैयतों और ग्रामीणों ने खदान पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खदान खुलने से यहां के लोगों को काफी हानि होगी. साथ ही जान-माल का भी नुकसान होगा. ग्रामीणों का आरोप है कि बिचौलिए कुछ रैयतों को प्रलोभन देकर बेलाटांड़ में जमीन को अधिग्रहीत करने का प्रयास कर रहे हैं. विरोध करने वालों में रजनीकांत पांडेय, कामेश्वर साव, ग्यासुद्दीन मियां, टेकलाल साव, मुकेश पांडेय, प्रदीप पांडेय, मुकेश यादव, मुनियां देवी, गिरधारी नायक, द्वारिका साव, रामप्रसाद ठाकुर, तुलसी साव, कारू साव, नबी मियां, रफी मियां, छत्रधारी ठाकुर, कासिम अंसारी, सरफराज अंसारी, मंगर ठाकुर, सुनील पासवान, संजय लामा, बबलू पासवान, अर्जुन पांडेय, बसंती देवी, दीपनी, फुलवा आदि मौजूद थे.
कोल प्रोजेक्ट को बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए तीन पुरस्कार मिले
हजारीबाग. एनटीपीसी का पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट ने टस्कर अवार्ड्स 2025 में शानदार प्रदर्शन कर कई श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है. कंपनी को सामाजिक सरोकार से जुड़े पीबी-सीएमपी पर आधारित फिल्म के लिए स्वर्ण पुरस्कार दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद व युवाओं को प्रेरित करने, समावेशी विकास और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिये भी परियोजना को स्वर्ण पदक से नवाजा गया. इसके अलावा खनन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से वंचित वर्ग के बच्चों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिये परियोजना को रजत पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में वितरण समारोह में दिया गया. यह पुरस्कार सांसद डॉ शशि थरूर और केरल सरकार के अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया. एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल परियोजना की ओर से यह पुरस्कार परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी दिलीप ठाकुर ने प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है