22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लड बैंक में मशीनों की कमी जल्द दूर होगी : इरफान

स्वास्थ्य मंत्री ने एसबीएमसीएच का किया अौचक निरीक्षण

हजारीबाग. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसबीएमसीएच) पहुंचे व व्यवस्था का अौचक निरीक्षण किया. इन दौरान मंत्री ने ब्लड बैंक में थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों की जानकारी ली और अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार एवं अधीक्षक डॉ करण पूर्ति से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में मशीनों की कमी जल्द दूर की जायेगी और हाइटेक उपकरण लगाये जायेंगे. डॉ अंसारी ने कहा कि बहुत जल्द हजारीबाग मेडिकल कॉलेज पूरी तरह संचालित होगा. जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि राज्य में चार नये मेडिकल कॉलेज शुरू किये जा चुके हैं और चार की स्थापना की दिशा में काम जारी है. उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जतायी. अस्पताल परिसर में बाहर की गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगाने का आदेश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया और बिहार की कानून व्यवस्था पर भाजपा सरकार की आलोचना की. मौके पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने कहा कि हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण इलाज से मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे. डॉ मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel