बरही. बरही शहरी इलाके में एनएच-31 (नया नंबर एनएच-20) का बरही चौक से लेकर जवाहर पहाड़ी तक लगभग दो किलोमीटर सिक्स लेन उच्च पथ के सर्विस लेन का निर्माण कार्य महीनों से बंद पड़ा हुआ है. मुख्य सड़क तो पूरी हो गयी, पर सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. सर्विस रोड कहीं-कहीं व टुकड़े-टुकड़े में बना है. सर्विस लेन सड़क के निर्माण क्षेत्र के दायरे में अभी भी कई घर, मकान व दुकान मौजूद हैं. सर्विस रोड पूर्ण नहीं होने की वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.
घर मकान हटाये बिना सर्विस लेन पूरा नहीं हो सकेगा : एनएचएआइ अभियंता
एनएचएआइ अभियंता मुकेश सिंह ने बताया कि सर्विस लेन सड़क के निर्माण क्षेत्र के दायरे में पड़ने वाले घर, मकान व दुकान को जब तक हटाया नहीं जायेगा, तब तक सर्विस लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सकता है. इनके मालिक मुआवजा ले चुके हैं, पर ढांचा हटा नहीं रहे हैं.
सभी को मुआवजा मिलने तक नहीं हटेगा मकान : दुकानदार
इधर, सर्विस लेन सड़क निर्माण क्षेत्र के दायरे में जिनके घर, मकान, दुकान पड़ रहे हैं, उनका कहना है कि मुआवजा कुछ ही लोगों को मिला है, वह भी अप्रर्याप्त. बाकी प्रभावितों को मुआवजा मिला ही नहीं. जब तक सभी को मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक वे अपने मकान व दुकान नहीं हटायेंगे. इसके अलावा, सड़क चौड़ीकरण में उनकी रोजी-रोटी उजाड़ी जा रही है, तो उन्हें रोजी-रोटी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी. सर्विस लेन सड़क निर्माण क्षेत्र में बरही में दो-तीन मंदिर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं की मांग है कि मंदिर के स्थानांतरण के लिये एनएचएआइ अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था करे. हालांकि एनएचएआइ के अधिकारी पहले इसका आश्वासन देते रहे थे, पर अब इस पर मौन साध लिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है