बड़कागांव. प्रखंड के ढेंगा स्थित आरएनआर कॉलोनी के शौचालय की सेप्टिक टंकी की पाइप फट जाने से लगभग 65 कट्ठा में लगी फसल को नुकसान हुआ है. आरएनआर कॉलोनी में सीआइएसएफ कैंप सहित विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण रहते हैं. सेप्टिक टंकी की पाइप फटने से गंदा पानी किसानों के खेतों में जा रहा है. इससे फसल बर्बाद हो रही है. बालेश्वर महतो के 20 डिसमिल, द्वारिका महतो के 15 डिसमिल एवं जुगल किशोर महतो के 15 डिसमिल में धान लगी हुई है. वहीं धूपन महतो का 40 कट्ठा में पशु के खिलाने वाला बरसीम घास लगा हुआ है. जिसमें गंदा पानी आ जाने की वजह से बर्बाद हो रहा है. किसान धूपन महतो ने बताया कि ठेकेदार को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन पाइप को ठीक नहीं किया गया. किसानों ने जल्द से जल्द पाइप को ठीक कराने व नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
दारू. थाना क्षेत्र के कबिलासी निवासी रहमत अली और उनकी पत्नी सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. सोमवार की संध्या दोनों स्कूटी से हजारीबाग से अपने घर कबिलासी जा रहे थे. इसी बीच मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमृत नगर स्कूल के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी में ठोकर मार दी. जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

