27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने नशे की लत छुड़ाने के लिये 15 दिन की मोहलत दी

इचाक थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर और ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने और क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिये थाना प्रभारी संतोष कुमार ने रविवार को थाना परिसर में बैठक की.

इचाक. इचाक थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर और ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने और क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिये थाना प्रभारी संतोष कुमार ने रविवार को थाना परिसर में बैठक की. इस दौरान थाना प्रभारी ने विभिन्न गांवों में चिन्हित ड्रग्स बेचने और सेवन करने वाले 26 युवकों का नाम सार्वजनिक किया. साथ ही सभी के माता-पिता को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर अपने बेटों की नशे की लत छुड़ायें. बावजूद इसके युवकों में सुधार नहीं हुआ, तो अभिभावक पुलिस का सहयोग करें. गांव-गांव में कमेटी बनाकर ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल युवकों को पकड़ कर पुलिस को सूचित करें. पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी. बैठक में उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया चोहन महतो, पंसस विक्की कुमार धवन, गौतम कुमार, ओमप्रकाश मेहता, एएसआइ सिद्धू पूर्ति, सुरेंद्र मेहता, सुनील कुमार मेहता, अजय यादव, रूपेश कुमार, सुनील तलवार, गजेंद्र प्रजापति आदि मौजूद थे.

वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत

चुरचू. चुरचू गांव के कुलवा टोंगरी में रविवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से फागुन राम के एक और नागो करमाली के दो मवेशियों की मौत हो गयी. भुक्तभोगियों ने बताया कि दोपहर में बारिश होने पर तीनों मवेशी पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़े थे. तभी वहां वज्रपात हो गया, जिससे तीनों मवेशियों की मौत हो गयी. भुक्तभोगियों ने मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel