10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखे से सिंघानी तक सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक दबे

निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप

हजारीबाग. सिंघानी ओवरब्रिज से लाखे तक सड़क किनारे लगे पेवर ब्लॉक दब गये हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. एनएच विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. आधा-अधूरा निर्माण होने के कारण बरसात के मौसम में अधिकांश पेवर ब्लॉक बिखर गये हैं. वहीं वाहनों के दबाव से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी की गयी है. जिससे अब पुनः निर्माण की नौबत आ गयी है. अधिकांश जगह पेवर ब्लॉक भी नहीं लगाया गया है. सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइटें भी खराब हैं, जिससे रात में आवागमन में परेशानी बढ़ गयी है. लोगों ने सड़क किनारे पुनः पेवर ब्लॉक बिछाने का काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की मांग की है.

मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में रैंक सेरेमनी

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एनसीसी 22 झारखंड बटालियन की कॉलेज इकाई ने सोमवार को रैंक सेरेमनी का आयोजन किया. कार्यक्रम में चयनित थर्ड इयर एनसीसी कैडेट्स को विभाग संचालन की जिम्मेवारी निर्वहन के लिए रैंक प्रदान किया गया. कहा गया कि यह रैंक जवाबदेही को सुनिश्चित करता है. आरडीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर अमित कुमार, अंडर ऑफिसर रिकी कुमार गुप्ता को प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने रैंक प्रदान किया. कार्यक्रम में एनसीसी 22 झारखंड बटालियन हजारीबाग के सूबेदार राजिंदर सिंह, कॉलेज के एनसीसी सीटीओ संतोष रविदास उपस्थित थे. इस अवसर पर हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह, सूर्यकांत गांगुली समेत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel