टाटीझरिया. टाटीझरिया में 21 मई से शुरू होनेवाले तीन दिवसीय पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सोमवार को गाजे-बाजे के साथ पंचमुखी हनुमान की मूर्ति लायी गयी. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने महायज्ञ को लेकर समिति को मूर्ति भेंट की. बड़ी संख्या में महायज्ञ कमेटी के सदस्य और ग्रामीण नाचते-गाते मूर्ति को उत्साह के साथ गांव लेकर पहुंचे. महायज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 21 मई से 23 मई तक पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा. 21 मई को जलयात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, महाआरती, प्रवचन, 22 मई को वेदी पूजन, अरणी मंथन, अग्नि प्रकट्य, विभिन्न धिवास, नगर भ्रमण, महाआरती, प्रवचन और 23 मई को विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा का आयोजन होगा. मूर्ति लाने के दौरान महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष मुखिया सुरेश यादव, अधीरचंद्र तिवारी, रजनीकांत चौधरी, दिव्यपुरुष प्रभुजी, गौरव चौधरी, प्रकाश गुप्ता, भक्तिधर मिश्रा, कैलाशपति सिंह, प्रमुख संतोष मंडल, महेश अग्रवाल, पंकज चौधरी, रामा तिवारी, श्यामप्रकाश तिवारी, रंजीत तिवारी, चंद्रदेव यादव, सचिन तिवारी, सौरव तिवारी, अरुण साव, ललटू चौधरी, अशोक सोनी, परमेश्वर प्रसाद यादव सहित कई श्रद्धालु मौजूद थें.
गायत्री जयंती व विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय
हजारीबाग. गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में सोमवार को मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी ब्रज कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि चार जून को गायत्री जयंती मनाने के लिए 12 घंटे का अखंड जाप किया जायेगा. साथ ही पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा गायत्री नगर तथा खजांची तालाब परिसर में 108 औषधीय पौधे लगाये जायेंगे. गोष्ठी में उप जिला समन्वयक अरविंद कुमार, बृज किशोर सिन्हा, डेगलाल महतो, राजेंद्र विश्वकर्मा, मधुबाला राणा, मधुलिका सिंह, संगीता गोस्वामी, राजाराम सिंह, शिवानंद पांडे, आशा देवी, शकुंतला देवी, रंजीत प्रजापति, खुशबू कुमारी, बिहारी पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है