बरकट्ठा. गंगापचों गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया. मौके पर निदेशक आइपी भारती ने कहा कि मां और बच्चे का रिश्ता बहुत ही खास होता है. मदर्स डे एक विशेष दिन होता है जब हम अपनी मां के प्रति अपना प्यार, सम्मान और आभार प्रकट करते हैं. यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि मां का जीवन हमारे लिए कितनी मेहनत और त्याग से भरा हुआ होता है. उन्होंने कहा कि मां हमारे जीवन की सबसे पहली गुरु होती हैं. उनका स्थान भगवान से भी ऊपर होता है. वह हमें सिर्फ जन्म ही नहीं देतीं, बल्कि संस्कार, प्रेम और आत्मविश्वास से भी भरती हैं. प्रधानाध्यापक अमय कुमार अमृत ने कहा कि आज का दिन हमारे जीवन में एक बहुत विशेष दिन है, जिसे हम मातृ दिवस या मदर्स डे के रूप में मनाते हैं. यह दिन उन सभी माताओं को समर्पित है, जिन्होंने हमें इस दुनिया में लाने, हमें पालने, सिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी हैं. मौके पर छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत नृत्य संगीत से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राधा, दीक्षा, मानती, अनिल, पूनम, संजय, रामनंदन आदि ने सहयोग किया.
बड़कागांव के गांवों में धूमधाम से मना मदर्स डे
बड़कागांव. रविवार को बड़कागांव के विभिन्न गांवों और टोला में लोगों ने मदर्स डे मनाया. मां से केक कटवाकर उन्हें उपहार भेंट किया. साथ ही मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने बताया कि मां बिना स्वार्थ के प्यार और सम्मान देती है. प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार राम ने कहा कि मां के बिना जिंदगी अधूरी है, मां है तो दुनिया की सारी खुशी है. घनश्याम जायसवाल ने कहा कि मां अपने बच्चों के लिए हर पल मेहनत करती है और कठिनाई झेलकर अपने बच्चों को आगे बढ़ाती है. राजीव रंजन ने कहा कि मां अपनी खुशी त्याग कर अपने बच्चों को खुशी देती है. रवि कुमार सोनी ने कहा कि मां से ही हर कुछ सीखने को मौका मिलता है. अंबेडकर मोहल्ला, बड़कागांव चौक, कृषक चौक, गुरु चट्टी, बरगद मोहल्ला, बरवाडीह, सांढ, छपेरवा, बादम, हरली, महुगाई कला सहित कई गांवों में मदर्स डे धूमधाम से मना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है