23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड स्थापना दिवस पर 11 से 29 नवंबर तक कई कार्यक्रम

अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूर्ण करने का निर्देश

हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस पर जिला स्तर पर भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं. साथ ही धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी विशेष रूप से मनायी जायेगी. इस अवसर पर रन फॉर झारखंड, स्ट्रीट डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जतरा मेला, पेंटिंग प्रतियोगिता, झांकी प्रदर्शन, नियुक्ति पत्र वितरण, परिसंपत्तियों का वितरण एवं शिलान्यास जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम 11 से 29 नवंबर तक चलेंगे. जिसमें सभी विभागों एवं नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर आयोजन को सफल बनाने में पूरी निष्ठा से कार्य करें.

एक ही रात दो गांवों से मवेशी की चोरी

टाटीझरिया. थाना क्षेत्र में रात्रि में घर के बाहर बंधे मवेशियों की चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. जिससे लोग अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जेरूवाडीह निवासी जागो मांझी, बैजनाथ प्रसाद और मायापुर में मोतीलाल मांझी के मवेशी घर के बाहर बंधे थे. जब मवेशी मालिक मंगलवार की सुबह सोकर उठे, तो देखा कि एक-एक मवेशी नहीं है. मवेशी मालिकों ने गांव के आसपास काफी खोजबीन की, पर मवेशी नहीं मिले. इसके बाद चोरी की शिकायत को लेकर थाना में आवेदन दिया. इससे दो दिन पहले भी अमनारी और धर्मपुर से मवेशी की चोरी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel